Bihar Election 2025 : बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हैं। इस चुनाव में पांच ऐसे चेहरे हैं जिनके लिए यह किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।…

Bihar Election 2025 : बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस चुनावी रणनीति तय करने में जुटी हैं लेकिन कुछ नए चेहरे भी हैं जो इस विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएंगे, हालांकि, यह तो चुनाव में ही पता चलेगा कि बिहार की जनता का आशीर्वाद किसे मिलेगा।
दरअसल बिहार की राजनीति में लंबे समय से पुराने और अनुभवी चेहरों का दबदबा रहा है। आरजेडी हो, जेडीयू हो या फिर बीजेपी समेत अन्य पार्टियां, इस विधानसभा चुनाव में पुराने चेहरों के भरोसे वोटरों को लुभाने की कोशिश करेंगी, वहीं दूसरी तरफ कुछ चेहरे ऐसे भी हैं जो इस विधानसभा चुनाव में अपना दम दिखाएंगे। यह चुनाव उनके लिए भी लिटमस टेस्ट साबित होगा।
इस विधानसभा चुनाव में पांच चेहरों में सबसे पहला नाम चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर का है। आगामी विधानसभा चुनाव में प्रशांत किशोर ने राज्य की सभी 243 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान किया है, हालांकि उनकी पार्टी जन सुराज बिहार में हाल ही में हुए उपचुनाव और यूनिवर्सिटी चुनाव में विफल रही है। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव उनके लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।
दूसरा चेहरा कांग्रेस के युवा नेता कन्हैया कुमार का है। पार्टी ने उन्हें बिहार में युवाओं को संगठित करने की जिम्मेदारी सौंपी है। पिछले दिनों कन्हैया पलायन रोकने और नौकरियां रोकने के लिए बिहार की सड़कों पर मार्च करने निकले थे, हालांकि, राज्य की जनता ने उन्हें ज्यादा तवज्जो नहीं दी।
कन्हैया बिहार की बेगूसराय सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। उन्हें निराशा हाथ लगी थी। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी उतारा, लेकिन वहां भी वे अपना जादू नहीं दिखा पाए। अब एक बार फिर से वे बिहार की राजनीति में उतर आए हैं। ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव भी उनके लिए अग्निपरीक्षा है।
तीसरा चेहरा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी का है. खुद को सन ऑफ मल्लाह कहने वाले सहनी के लिए भी बिहार विधानसभा चुनाव खास है. बॉलीवुड से सीधे बिहार की राजनीति में कदम रखने वाले सहनी ने साल 2018 में विकासशील इंसान पार्टी की नींव रखी थी. 2019 में उन्होंने महागठबंधन के साथ आम चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें एक भी सीट नहीं मिली. 2020 में उन्होंने एनडीए के साथ विधानसभा चुनाव लड़ा जिसमें पार्टी को चार सीटें मिलीं. अब एक बार फिर वे महागठबंधन का हिस्सा हैं और 60 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं. देखना होगा कि इस विधानसभा चुनाव में वे क्या कमाल कर पाते हैं.
चौथा चेहरा पुष्पम प्रिया चौधरी का है. पुष्पम प्रिया जेडीयू एमएलसी विनोद चौधरी की बेटी हैं. बिहार में जब भी विधानसभा चुनाव आते हैं, वो सक्रिय हो जाती हैं. साल 2020 में पहली बार उन्होंने बिहार के सभी अख़बारों में एक साथ विज्ञापन देकर खुद को बिहार के सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था. इसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी प्लुरल्स बनाई और चुनाव लड़ा लेकिन प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा. अब जब विधानसभा चुनाव आने वाले हैं, तो पुष्पम प्रिया फिर से सक्रिय हो गई हैं. ये चुनाव भी उनके लिए अग्निपरीक्षा से कम नहीं है.
पांचवां चेहरा बेहद खास है। पांचवां चेहरा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का है। पिछले कुछ समय से बिहार की राजनीति में निशांत की सियासी एंट्री के कयास लगाए जा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि निशांत बिहार विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि इस बारे में अभी साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन जेडीयू का कहना है कि निशांत जब चाहें पार्टी में शामिल हो सकते हैं और जिस सीट से चाहें चुनाव लड़ सकते हैं। मीडिया से दूरी बनाए रखने वाले निशांत पिछले कुछ समय से मीडिया में बयान दे रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि निशांत विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की जनता को चौंका सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
-
- Road Accident in Begusarai बारात ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दो दर्जन से ज्यादा बाराती घायल; दो की हालत गंभीर
- Darbhanga Metro दरभंगा मेट्रो के निर्माण में आने लगी तेजी! बीएसआरडीसी के अधिकारियों ने की बैठक, पहले चरण में 12.70 किलोमीटर निर्माण का निर्णय, 12 स्टेशन होंगे तैयार
- Bihar Chunav 2025 विधानसभा चुनाव से पहले प्रशांत किशोर को बड़ा झटका, जन सुराज के बड़े नेता ने पार्टी से दिया त्यागपत्र

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ