Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। सभी दलों के बीच समन्वय के बाद फैसला लिया जाएगा…

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जहां राज्य में राजनीतिक गतिविधियां जोरों पर हैं, वहीं विधानसभा चुनाव से पहले पहली बार एनडीए में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दरअसल, भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में पहली बार अध्यक्ष पद सृजित करने की तैयारी हो रही है।
इस पद की जिम्मेदारी भारतीय जनता पार्टी के किसी वरिष्ठ नेता को दी जाएगी। बताया जा रहा है कि पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा और उसके बाद एनडीए अध्यक्ष की नियुक्ति होगी। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह या रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे कद्दावर नेताओं को यह अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।
एनडीए में पहली बार अध्यक्ष की नियुक्ति होगी
दक्षिण भारत के एक घटक दल के नेता ने कहा कि गठबंधन को लंबे समय से एक ऐसे नेतृत्व की जरूरत महसूस हो रही थी, जो सभी दलों के बीच समन्वय स्थापित कर सके। एक अन्य सहयोगी दल के वरिष्ठ नेता ने कहा कि एनडीए में शामिल 41 दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन यह महसूस किया गया है कि एक ऐसे वरिष्ठ नेता की जरूरत है, जिसके सामने सभी घटक दल अपने मुद्दे रख सकें और जिसके जरिए संवाद और समन्वय को बेहतर बनाया जा सके।
11 साल से कोई समन्वयक नहीं
गौरतलब है कि पहले यह भूमिका एनडीए समन्वयक निभाते थे जो सरकार और सहयोगी दलों के बीच सेतु का काम करते थे। लेकिन पिछले 11 साल से एनडीए में कोई समन्वयक नहीं है। पिछली बार जब शरद यादव विपक्ष में थे तो उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी।
सूत्रों के मुताबिक सहयोगी दलों ने हाल ही में भाजपा को एक बार फिर ऐसी व्यवस्था बहाल करने का सुझाव दिया है जिसे भाजपा ने सकारात्मक रूप से लिया है। इसके अलावा राज्यों में समन्वयकों की नियुक्ति पर भी विचार किया जा रहा है। राज्य स्तर पर यह जिम्मेदारी सहयोगी दल के सबसे वरिष्ठ नेता को दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar News पति ने प्रेमी से बात करने से किया मना तो पत्नी ने उठाया बड़ा कदम, 10 महीने पहले ही हुई थी शादी
- Patna Air show : पटना में पहली बार एयर शो, इन 5 तरीकों से उड़ान भरेगी सूर्या एरोबेटिक टीम, आसमान में दिखाएगी करतब, रिहर्सल आज, जानें क्या है खास…
- Bihar Crime News : तीन अपराधियों ने सरेआम बस पर की फायरिंग, ड्राइवर की मौत; एक घायल

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ