Bihar NDA News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 अप्रैल के बिहार दौरे से पहले बिहार एनडीए के घटक दलों को आपसी एकता दिखाने और बड़ा राजनीतिक संदेश देने के लिए शनिवार को एक अहम बैठक हुई. इस बैठक बड़े फैसले लिए गए।

Bihar NDA News : बिहार एनडीए के घटक दलों के प्रतिनिधियों ने शनिवार को पटना स्थित भाजपा कार्यालय में बैठक की। बैठक के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया।
साथ ही उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर भी अहम बातें कहीं। एनडीए घटक दलों की यह बैठक बिहार में बड़ा राजनीतिक संदेश देने के लिए पटना में हुई थी। मूल रूप से बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव और पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
ललन सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बिहार के सभी प्रखंडों को वर्चुअली जोड़ा जाएगा। पीएम मोदी का संदेश पूरे बिहार में जाएगा। इसमें मधुबनी और आसपास के दस जिलों के लोग शामिल होंगे। यह ऐतिहासिक बैठक और ऐतिहासिक रैली होगी।
एनडीए की बैठक में शामिल होने वालों में जदयू के ललन सिंह, संजय झा, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल समेत हम, लोजपा और अन्य घटक दलों के नेता शामिल हैं।
24 अप्रैल को बिहार में पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 अप्रैल को बिहार दौरा प्रस्तावित है। वह मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम पंचायती राज प्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे. बैठक में मधुबनी के अलावा सीतामढी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, समस्तीपुर, दरभंगा, अररिया, सहरसा और सुपौल के पंचायती राज प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें:
-
- Gaya News गया में कोल्ड ड्रिंक और तेल व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत
- Nawada News नवादा में कार और 2 लाख रुपए के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों ने जहर देकर मारा
- Kanhaiya Kumar Palayan Yatra पटना में प्रदर्शन करने वाले कन्हैया समेत 41 कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, पटना पुलिस ने की कार्रवाई

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ