Bihar News : यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है। रेलवे अब 5 वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन करेगा। इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

1. ट्रेन संख्या 03391 राजगीर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – 28.03.2025 को यह स्पेशल ट्रेन राजगीर से 10.00 बजे रवाना होगी और बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए अगले दिन 09.45 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 15 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
2. ट्रेन संख्या 03299 दानापुर-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – 27.03.2025 को यह स्पेशल ट्रेन दानापुर से 14.30 बजे रवाना होगी और आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए अगले दिन 11.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 18 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
3. ट्रेन संख्या 03399 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – 27.03.2025 को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में 12 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
4. ट्रेन संख्या 03395 गया-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – 28.03.2025 को यह स्पेशल गया से 18.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज होते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में 17 सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
5. गाड़ी संख्या 05581 दरभंगा-आनंद विहार वन-वे स्पेशल – दिनांक 02.04.2025 को यह स्पेशल दरभंगा से 18.30 बजे प्रस्थान कर सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर होते हुए अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। इस स्पेशल में 19 साधारण श्रेणी के डिब्बे होंगे।
