Bihar News : बिहार राज्य परिवहन निगम की CNG बस मुजफ्फरपुर से पटना जा रही थी। इसमें कई यात्री सवार थे। जैसे ही बस तेरसिया मोड़ पर पहुंची, सीएनजी टैंक में लीकेज के कारण आग लग गई। यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।
Bihar News : इस वक्त की बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहां एक सीएनजी बस में अचानक आग लग गई. बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. बस में आग लगने की सूचना जैसे ही ड्राइवर को मिली उसने बस रोक दी और यात्रियों ने बाहर कूदकर अपनी जान बचाई. सभी यात्री किसी तरह बस से बाहर निकले.
घटना गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तेरेसा मोड़ के पास की है जहां मंगलवार की शाम सड़क पर सीएनजी यात्री बस में आग लग गई. यात्रियों से भरी बिहार राज्य परिवहन निगम की सीएनजी बस सड़क पर भीषण रूप से जलने लगी. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बस में लगी आग पर काबू पाया. तब तक पूरी बस जलकर खाक हो चुकी थी.
बताया जा रहा है कि सीएनजी लीक होने की वजह से बस में आग लगी। राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग लगने की इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया। पुलिस जली हुई बस को अपने साथ थाने ले गई है।

Author: Prahlad Singh
प्रमो धर्म