Bihar News : बिहार पुलिस जब बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाने की कोशिश कर रही थी, तभी ट्रैक्टर मालिक के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और फिर खेल खेला गया।

Bihar News : बिहार में बालू माफियाओं का आतंक कम नहीं हो रहा है. सरकार भले ही इन पर लगाम लगाने के बड़े-बड़े दावे करती हो, लेकिन ये दावे सिर्फ कागजों पर ही नजर आते हैं, जमीनी हकीकत इससे काफी अलग है.
यही वजह है कि राज्य में अक्सर सुनने को मिलता है कि बालू माफिया पुलिस टीम पर हमला कर देते हैं और अवैध बालू से लदे ट्रक या ट्रैक्टर को छुड़ा ले जाते हैं. ऐसे में अब एक ताजा मामला जहानाबाद से सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक जहानाबाद के शकुराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया और वाहन को छुड़ाकर भागने में सफल रहे. यहां डायल 112 नंबर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इब्राहिमपुर नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर एक ट्रैक्टर जा रहा है.
इसके बाद सूचना पर जैसे ही 112 की पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. इसके बाद जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टर को घेरकर पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग गया. इसके बाद पुलिस टीम बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लाने का प्रयास कर रही थी।
तभी ट्रैक्टर मालिक निरंजन सिंह संजय कुमार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और ग्रामीणों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज और झगड़ा शुरू कर दिया। ऐसे में ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए थाने को अतिरिक्त पुलिस बल बुलाने की सूचना दी गई।
लेकिन अतिरिक्त बल के वहां पहुंचने से पहले ही ट्रैक्टर मालिक ने ट्रैक्टर को वहां से हटाकर छिपा दिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख पुलिस ने वहां से खिसकना ही बेहतर समझा।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna Junction New Terminal पटना जंक्शन पर 5 प्लेटफॉर्म टर्मिनल का भूमि पूजन हुआ, वहीं से चलेगी लोकल ट्रेन.. जानिए कहां से पकड़ें ट्रेन
- क्या ChatGPT Ghibli आर्ट जनरेटर पर व्यक्तिगत फ़ोटो अपलोड करना सुरक्षित है? विशेषज्ञों के जवाब आपको चौंका देंगे!
- Patna News पटना के एक मंदिर में लाउडस्पीकर पर हो रही आरती को पुलिस ने रोका तो जमकर हंगामा, जानिए क्या है मामला

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ