Bihar News : पटना में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ प्रदर्शन से लौट रहे मुस्लिम समुदाय के लोगों की कार वैशाली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा हाजीपुर पुलिस लाइन के पास हुआ। हादसे में घायल हुए सभी लोग पटना से दरभंगा तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे।

Bihar News : कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) रेफर कर दिया गया है। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
मोहम्मद नसीर खान ने बताया कि वह पटना से दरभंगा अपने घर लौट रहे थे, तभी हाजीपुर पुलिस लाइन के पास एक कार ने सामने से टक्कर मार दी। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोग घायल हो गए, जिसमें नौशाद आलम उम्र 26 वर्ष, अंश इरफानी 28 वर्ष, असगर अली 35 वर्ष शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड प्रोटेस्ट के बाद सभी लोग कार से पटना गर्दनीबाग से दरभंगा लौट रहे थे। कार में एक बैनर लगा था, जिस पर इमारत शरिया दरभंगा लिखा हुआ था।
यह भी पढ़ें:- बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण हादसा, स्कूल बस पलटने से 35 बच्चे घायल
यह भी पढ़ें:- आरा रेलवे स्टेशन पर ट्रिपल मर्डर, प्लेटफार्म नंबर 2 पर अफरा-तफरी
