BPSC 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर विरोध कर रहे खान सर के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है। BPSC ने कहा है कि खान सर झूठे आरोप लगाकर अभ्यर्थियों को गुमराह कर रहे हैं।
बिहार लोक सेवा आयोग ने BPSC की 70वीं (BPSC70th) प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों पर कोचिंग संचालक खान सर उर्फ फैजल खान को जवाब दिया है। BPSC ने अभ्यर्थियों से कहा है कि खान सर जैसे गुरुओं द्वारा लगाए जा रहे आरोप पूरी तरह झूठे और गलत हैं। अभ्यर्थी उनके बहकावे में न आएं। दो जिलों के डीएम की रिपोर्ट से खान सर के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।
आपको बता दें कि खान सर ने BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के खिलाफ फिर से आंदोलन शुरू कर दिया है. उन्होंने इसे 2.0 नाम दिया है. खान सर ने आरोप लगाया है कि BPSC ने 70वीं पीटी परीक्षा में धांधली की है. पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इसकी परीक्षा फिर से आयोजित की गई. खान सर ने कहा था कि दोबारा हुई परीक्षा में BPSC ने ऐसे प्रश्नपत्र दिए जिन्हें कूड़े में फेंक देना चाहिए था. खान सर ने यह भी कहा था कि नवादा और गया जिले के कोषागार से BPSC के प्रश्नपत्र गायब हो गए हैं.
BPSC का तीखा जवाब
बिहार लोक सेवा आयोग ने आज खान सर को बहुत तीखा जवाब दिया। BPSC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “उक्त ‘गुरु’ लगातार विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साक्षात्कार दे रहे हैं और अभ्यर्थियों के बीच आयोग के बारे में भ्रम पैदा कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने नवादा और गया जिले के कोषागार से एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्नपत्रों के गायब/चोरी होने का मनगढ़ंत आरोप लगाकर अभ्यर्थियों को गुमराह करने की कोशिश की थी, साथ ही कहा था कि उनके पास इसका सबूत है।”
BPSC ने कहा है कि जिला अधिकारी, गया और नवादा की निम्नलिखित रिपोर्ट से ऐसे खोखले दावों का स्वतः खंडन हो जाता है। बिहार के सभी युवाओं/छात्रों/अभिभावकों को सावधान किया जाता है कि वे ऐसे “गुरुओं और विशेषज्ञों” के काल्पनिक, भ्रामक और निराधार दावों पर भरोसा न करें। अभ्यर्थियों को किसी भी जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का अनुसरण करना चाहिए।
क्या है DM की रिपोर्ट
खान सर ने आरोप लगाया था कि गया और नवादा जिले के कोषागार से BPSC परीक्षा का प्रश्नपत्र गायब हो गया है। BPSC ने इन दोनों जिलों के डीएम से इस पर रिपोर्ट मांगी थी। नवादा के डीएम ने BPSC को रिपोर्ट भेज दी है। इसमें कहा गया है कि नवादा जिले के कोषागार से 13.12.2024 को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्री) प्रतियोगिता परीक्षा के अप्रयुक्त प्रश्नपत्रों के 02 सेट गायब होने के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य समाचार चैनलों पर खबर प्रसारित की जा रही है। ऐसी खबरों की जांच के लिए डीएम कार्यालय द्वारा एक जांच टीम गठित की गई थी।
नवादा डीएम ने लिखा है कि जांच दल द्वारा समर्पित प्रतिवेदन से यह स्पष्ट है कि दिनांक 13.12.2004 को एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्री) प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अन्य समाचार चैनलों पर नवादा जिला के कोषागार से अप्रयुक्त प्रश्नपत्रों के 02 सेट गायब होने की खबर पूर्णतः निराधार, भ्रामक एवं निराधार है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ