इसके लिए 2400 जनरल-स्लीपर कोच बनाए जाएंगे। रेलवे ने इस मद में 21,600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
रेलवे इस साल व्यस्त रूटों पर 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने जा रहा है। इससे हर साल 13 करोड़ से ज़्यादा यात्री समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे। अमृत भारत ट्रेनों में सिर्फ़ जनरल और स्लीपर क्लास के डिब्बे होंगे। हर ट्रेन में करीब 24 डिब्बे होंगे। इससे रेल यात्रियों को काफ़ी फ़ायदा होगा। उन्हें भीड़ का सामना नहीं करना पड़ेगा और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुँच सकेंगे।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आम बजट 2025-26 में रेलवे को 2,52,000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। बजट में बुनियादी ढांचे को गति देने के साथ ही आम रेल यात्रियों के लिए 100 अमृत भारत ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव है। अधिकारी ने बताया कि इसके लिए 2400 जनरल-स्लीपर कोच बनाए जाएंगे। रेलवे ने इस मद में 21,600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
उन्होंने कहा कि ट्रेन में सामान्य तौर पर 13-14 स्लीपर कोच और करीब 10 जनरल कोच होंगे। इस लिहाज से एक ट्रेन में करीब 3600 लोग सफर कर सकेंगे। 24 कोच वाली 100 अमृत भारत ट्रेनें चलने से हर दिन 3,60,000 यात्री सफर कर सकेंगे। यानी हर साल 13 करोड़ से ज्यादा यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। रेलवे में यात्री क्षमता के विस्तार का फायदा आम जनता को होगा। अमृत भारत ट्रेन के एसएलआर कोच में गार्ड, लगेज और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इन ट्रेनों में पेंट्री कार भी होगी, ताकि यात्रियों को ताजा खाना मिल सके।
मालूम हो कि पुल-पुश तकनीक से लैस भगवा रंग की अमृत भारत ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है। यानी आम जनता की ट्रेन राजधानी-शताब्दी, वंदे भारत जैसी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की तरह तेज रफ्तार से चलेगी। हालांकि, किराया राजधानी-शताब्दी से कम होगा। ट्रेनों में जनरल क्लास कोच की सीटों पर गद्दे भी लगाए गए हैं।
आपको बता दें कि Delhi-Bihar, दिल्ली-उड़ीसा, Delhi-UP, पश्चिम बंगाल-तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र-यूपी, बिहार के बड़े और औद्योगिक शहरों के बीच अमृत भारत ट्रेनें चलाई जाएंगी। ये जनरल-स्लीपर ट्रेनें कामगारों, श्रमिकों और कामगारों को ध्यान में रखकर चलाई जाएंगी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ