Darbhanga Airport : दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के लिए दिल्ली में बैठक हुई। बैठक में संजय झा ने बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को भी जल्द चालू करने की बात कही।

Darbhanga Airport : राज्यसभा सदस्य संजय झा की अध्यक्षता में परिवहन, पर्यटन एवं संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक नई दिल्ली में हुई। बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय और उससे संबंधित संगठनों के कामकाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई। बैठक में संजय झा ने कहा कि बिहार में पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द चालू किया जाना चाहिए। इसके साथ ही दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से जुड़े बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में अधिकारियों ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण अचानक उत्पन्न व्यवधान और इससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों, उड़ानों में देरी के कारणों, हवाई अड्डों पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान अधिकारियों से पूछा गया कि हवाई अड्डों पर सस्ती कैंटीन स्थापित करने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं? इसके साथ ही इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को अंतर्राष्ट्रीय पारगमन यात्रियों के लिए बार-बार सुरक्षा जांच के स्थान पर सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने को कहा गया।
संसदीय समिति की बैठक में शामिल सांसदों के अलावा नागरिक विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुलानम, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार, नागरिक विमानन महानिदेशालय के संयुक्त महानिदेशक हरीश कुमार वशिष्ठ, नागरिक विमानन सुरक्षा ब्यूरो के महानिदेशक राजेश निर्वाण, भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष एसकेजी रहाटे, कार्गो लॉजिस्टिक्स एंड एलाइड सर्विसेज के सीईओ अजय कुमार, एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ रामबाबू चिंतलाचेरुवु, अडानी समूह के महाप्रबंधक सौरव गौतम, जीएमआर समूह के निदेशक नारायण कडा राव, ब्लू डार्ट एविएशन लिमिटेड के सीएसएम अरुण अहलावत सहित नागरिक विमानन मंत्रालय, संबंधित संगठनों और कंपनियों के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar Board Update IAS केके पाठक को अब केंद्र में मिली नई जिम्मेदारी, कैबिनेट सचिवालय के अतिरिक्त सचिव नियुक्त
- Patna Airport News इंडिगो फ्लाइट में लेजर लाइट से मची अफरा-तफरी, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा
- Bihar Crime News पत्नी ने पति को खाने में जहर देकर मार डाला, यूपी जैसी घटना से बिहार में हड़कंप

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ