Dhamaal 4 Announcement : शायद ही कोई ऐसा हो जिसने फिल्म ‘धमाल’ न देखी हो, हां, यह कहना मुश्किल है कि कितनों ने इसके अगले दो पार्ट देखे हैं। लेकिन इस बार अजय देवगन दावा कर रहे हैं कि पार्ट 4 में और भी पागलपन होगा।

Dhamaal 4 Announcement : बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘धमाल 4’ का ऐलान कर इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा अरशद वारसी, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, रवि किशन, संजय मिश्रा और अंजलि आनंद जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म के तीन पार्ट पहले ही रिलीज हो चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया।
इस फिल्म का ऐलान करते हुए अजय देवगन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा “पागलपन वापस आ गया है और धमाल 4 शुरू हो गया है। मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा हो चुका है और अब मुंबई का शेड्यूल शुरू होने वाला है। चलो साथ मिलकर हंसते हैं”। फिल्म की लीड एक्ट्रेस संजीदा शेख ने भी कुछ ऐसा ही पोस्ट किया है।
आपको बता दें कि इस फिल्म की पहली किस्त 2007 में आई थी, जिसने दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया था। इस कॉमेडी फिल्म को दुनियाभर में खूब सराहा गया था। जिसके बाद 2011 में इस फिल्म की दूसरी किस्त आई. हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि इस पार्ट में पहले पार्ट जितना दम नहीं था.
फिल्म के तीसरे पार्ट की बात करें तो इसका नाम ‘टोटल धमाल’ रखा गया और ये 2019 में रिलीज हुई. लेकिन ये फिल्म भी दर्शकों पर पहले जैसा जादू नहीं चला पाई. इस फिल्म में अजय देवगन ने संजय दत्त की जगह ली थी और अनिल कपूर भी इसका हिस्सा थे. इतना ही नहीं निर्माताओं ने इस फिल्म में माधुरी दीक्षित को भी रोल दिया ताकि कुछ दर्शक सिनेमा हॉल तक आ सकें, लेकिन कॉमेडी का डोज कम था, नतीजतन फिल्म दोबारा पुराना जादू नहीं दिखा पाई.
हालांकि अब इस बार अजय देवगन और टीम इस पार्ट को ज्यादा से ज्यादा मजेदार बनाने की पूरी कोशिश करेंगे. इसके लिए इस बार निर्माता भूषण कुमार निर्देशक इंद्र कुमार का साथ देने वाले हैं और कहा जा रहा है कि इसे एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. हालांकि ऐसे वादे पहले भी किए जा चुके हैं, लेकिन ये लोग इस काम को कितनी सफलतापूर्वक पूरा कर पाते हैं ये तो वक्त ही बताएगा.
यह भी पढ़ें:
-
- Bihta News एक अज्ञात व्यक्ति का शरीर बिहटा के सेरिटोला में एक बरगद के पेड़ के नीचे पाया गया था
- New Delhi अप्रैल में लोगों को लगा महंगाई का बड़ा झटका, पेट्रोल-डीजल 2 रुपये महंगा हुआ, कल से नई दरें लागू
- Patna Crime News पटना में खेत में युवक का शव मिलने से हड़कंप, गर्दन पर गोली का निशान, हत्या की आशंका

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ