Direct flight from Ghaziabad to Patna : अब गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए सीधी उड़ान होगी। इसकी शुरुआत 1 मई से होगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस को उड़ान की अनुमति मिल गई है।

Direct flight from Ghaziabad to Patna : दिल्ली-एनसीआर से बिहार आने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अब पटना आना और भी आसान हो गया है। 1 मई से गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पटना के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है, जिसका शुरुआती किराया वंदे भारत ट्रेन के एग्जीक्यूटिव चेयर कार से भी कम है।
एयर इंडिया एक्सप्रेस की यह उड़ान सेवा रोजाना होगी और इसमें 180 सीटों वाला विमान है। पटना से उड़ान सुबह 11:50 बजे होगी और दोपहर 1:40 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंचेगी। वापसी की उड़ान दोपहर 2:25 बजे हिंडन से रवाना होगी और शाम 4:10 बजे पटना पहुंचेगी। टिकट की शुरुआती कीमत करीब 4000 रुपये रखी गई है।
गाजियाबाद से पटना के लिए सीधी उड़ान नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ जैसे शहरों में रहने वाले लाखों बिहारियों के लिए काफी सुविधाजनक होगी। अब लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी भीड़, लंबी दूरी और अधिक किराए की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। मार्च में हिंडन एयरपोर्ट को उड़ान की मंजूरी मिलने के बाद इसकी कनेक्टिविटी तेजी से बढ़ रही है। जल्द ही हिंडन एयरपोर्ट से लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna News पटना में आरा मशीन में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कर रही मशक्कत
- Drug License News ड्रग लाइसेंस के लिए नई व्यवस्था लागू, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
- Bihar Police बिहार पुलिस में 41 साल से चल रहा था बड़ा घोटाला, अब जब खेल उजागर हुआ तो बड़े अधिकारी भी हैरान

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ