Road Accident Rajsthan : राजस्थान की राजधानी जयपुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे.
Road Accident Rajsthan : राजस्थान के जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां सड़क हादसे में 8 लोगों की जान चली गई है. सभी लोग महाकुंभ में स्नान करने जयपुर से प्रयागराज जा रहे थे. कार और रोडवेज बस में टक्कर हो गई है.
बताया जा रहा है कि कार का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही रोडवेज बस से जा टकराई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. जयपुर के दूदू इलाके में हुए इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मृतकों की पहचान शुरू कर दी. पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात सामान्य कराया.
यह हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। एक साथ आठ लोगों की मौत के बाद हड़कंप मच गया है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ