Four New Bridges in Bihar News : गोपालगंज के मांझा प्रखंड के विभिन्न खंडों खासकर सरेनी नहर पर करोड़ों रुपए की लागत से चार पुलों का निर्माण किया जाएगा।

Four New Bridges in Bihar News : इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग को मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत स्वीकृति मिल गई है। विभाग ने स्थल सर्वेक्षण कर प्राक्कलन तैयार कर लिया है और अब टेंडर प्रक्रिया की तैयारी की जा रही है।
आपको बता दें कि पुल निर्माण कार्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जिला संचालन समिति द्वारा अनुशंसित सूची के आधार पर किया जाएगा। प्रस्तावित चार पुलों का निर्माण मांझा प्रखंड की 3 पंचायतों में किया जाएगा। बहोराहटा गांव में सारण नहर पर 4 करोड़ की लागत से 35 मीटर लंबा पुल तथा धनखर हरिजन टोली एवं बीन टोली गांव के बीच सारण नहर पर 3.93 करोड़ की लागत से 35 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा।
इस पुल के निर्माण से धनखर गांव सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएगा। अभी ग्रामीणों को मुख्यालय पहुंचने के लिए करीब सात किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। पुल के निर्माण के बाद यह दूरी घटकर महज एक किलोमीटर रह जाएगी।
वहीं कर्णपुरा और पथरा गांव के बीच नदी पर 3.86 करोड़ की लागत से 10 मीटर लंबा पुल और कोइनी धामी नदी पर करीब 1 करोड़ रुपए की लागत से पुल का निर्माण कराया जाएगा। इन पुलों के निर्माण से मांझा प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में संपर्कता बढ़ेगी, जिससे लोगों का आवागमन आसान होगा। पुलों के निर्माण के बाद अब इलाके के गांवों के निवासियों को प्रखंड मुख्यालय और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर पहुंचने में काफी सुविधा होगी।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna News पटना में आरा मशीन में भीषण आग लगने से मचा हड़कंप, दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने की कर रही मशक्कत
- Drug License News ड्रग लाइसेंस के लिए नई व्यवस्था लागू, ऑनलाइन करना होगा आवेदन
- Bihar Police बिहार पुलिस में 41 साल से चल रहा था बड़ा घोटाला, अब जब खेल उजागर हुआ तो बड़े अधिकारी भी हैरान

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ