Jamui News : पुलिस ने करीब 10 लाख रुपए कीमत की 900 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिसे वे छिपाकर ले जा रहे थे, वे पहले भी कई बार इस तरह से तस्करी कर चुके हैं

Jamui News : जमुई जिले के गढ़ी थाना क्षेत्र के रोपावेल के पास पुलिस ने एक तेल टैंकर में छिपाकर रखे गए 900 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्करों की पहचान बेगूसराय जिले के पहसारा थाना अंतर्गत नावकोठी गांव निवासी सुरेश सिंह के पुत्र सोहन कुमार (25) और खोखर यादव के पुत्र गौरव कुमार (21) के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि जमुई एसपी मदन कुमार आनंद को गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार-झारखंड सीमा रेखा पर एक तेल टैंकर में विदेशी शराब की बड़ी खेप झारखंड से जमुई के रास्ते लखीसराय ले जाई जा रही है। सूचना के बाद गढ़ी थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार और गढ़ी थाना के सशस्त्र बल द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। रोपावेल के पास एक तेल टैंकर जाता दिखा, जब उसे रोका गया और टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें से 900 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गए तस्कर सोहन कुमार और गौरव ने बताया कि वे लोग एक टैंकर में शराब की बड़ी खेप छिपाकर पुलिस को चकमा देकर झारखंड से लखीसराय जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले भी वे लोग टैंकर से शराब की खेप ला चुके हैं। पुलिस को शक न हो, इसके लिए इस टैंकर का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़ें:
-
- Patna Junction News पटना जंक्शन बनेगा विश्वस्तरीय, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगा विकसित; डीपीआर तैयार
- Traffic Police Patna अगर आपकी गाड़ी का चालान पेंडिंग है तो हो जाएं सावधान! परिवहन विभाग करने जा रहा है ये बड़ी कार्रवाई
- Bihar Police बिहार पुलिस में 41 साल से चल रहा था बड़ा घोटाला, अब जब खेल उजागर हुआ तो बड़े अधिकारी भी हैरान

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ