मधुबनी स्टेशन पर आरक्षण करा चुके यात्रियों ने दरवाजे व खिड़कियां खोलने का प्रयास किया, लेकिन किसी यात्री ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला।
Breking News : मधुबनी जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस में सोमवार को सवार नहीं हो पाने वाले यात्रियों ने ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ की। इस कारण ट्रेन 36 मिनट की देरी से रवाना हुई।
यात्रियों के उग्र तेवर को देखते हुए स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने नगर थाने को सूचना दी। इसके बाद नगर थाने की पुलिस दर्जनों जवानों के साथ स्टेशन पहुंची। काफी मशक्कत के बाद यात्रियों को शांत कराया गया।
हालांकि, दर्जनों यात्री ट्रेन में चढ़ने में असफल रहे। कुछ यात्री ट्रैक पर बैठ गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाया और ट्रेन को रवाना किया। स्टेशन अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि जयनगर से ही बोगी बंद कर दी गई थी।
मधुबनी स्टेशन पर रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों ने दरवाजे और खिड़कियां खोलने की कोशिश की, लेकिन किसी यात्री ने अंदर से दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद यात्री आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ