Lalu Yadav : हाथ और कंधे में जख्म आने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ गई। बुधवार देर रात उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया।

Lalu Yadav : लालू को क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। यह जानकारी दिल्ली एम्स के कार्डियोलॉजी विभाग के डॉ राकेश यादव ने दी। डॉ राकेश यादव ने बताया, ‘लालू को अस्पताल के कार्डियो न्यूरो सेंटर के कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है।
डॉक्टरों की विशेष टीम उनका इलाज कर रही है।’ बुधवार को पटना के पारस अस्पताल में चेकअप के बाद देर रात उन्हें फ्लाइट से दिल्ली लाया गया। उनके साथ राबड़ी देवी भी मौजूद थीं। बेटी मीसा भारती मंगलवार से ही दिल्ली में हैं। हालांकि तेजस्वी फिलहाल पटना में हैं। इस बीच बुधवार को पटना में तेजस्वी यादव ने कहा, ‘पिताजी के कंधे और हाथ में कई दिनों से जख्म है।
हम लगातार इस पर नजर रख रहे थे। बाद में पता चला कि बीपी भी काफी लो है उनके हार्ट का ऑपरेशन और किडनी ट्रांसप्लांट भी हो चुका है. ब्लड प्रेशर कम होने के बाद लालू यादव अपनी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के साथ बुधवार को पटना के पारस अस्पताल पहुंचे थे. जहां इमरजेंसी वार्ड में उनका चेकअप किया गया.
पटना में लालू का इलाज करने वाले डॉ. प्रकाश सिन्हा ने बताया, ‘लालू को पारस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रखा गया था. चेकअप के बाद उनकी तबीयत में सुधार हुआ. जिसके बाद उन्होंने दिल्ली जाने की इच्छा जताई तो हम राजी हो गए. पहले उन्हें एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया जाना था. हालांकि तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें सामान्य फ्लाइट से दिल्ली ले जाया गया.
26 मार्च यानी 7 दिन पहले लालू यादव गर्दनीबाग में वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. वे तेजस्वी के साथ विरोध प्रदर्शन में पहुंचे थे. उन्होंने कहा था- ‘गलत हो रहा है. सरकार को इस पर गौर करना चाहिए. हम इसके खिलाफ हैं. किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. 76 साल के लालू की 13 सितंबर 2024 को मुंबई के एशियन हार्ट हॉस्पिटल में एंजियोप्लास्टी हुई थी। उन्हें एक स्टेंट लगा है।
इससे पहले 2022 में सिंगापुर में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। बेटी रोहिणी ने किडनी डोनेट की थी। लालू की 2014 में ओपन हार्ट सर्जरी हुई थी। करीब 6 घंटे में एओर्टिक वॉल्व को बदल दिया गया था। इस दौरान हार्ट में 3 एमएम के छेद को भर दिया गया था। लालू यादव का 2 साल पहले सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था।
उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने उन्हें अपनी एक किडनी डोनेट की थी। दोनों की सर्जरी हुई थी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू की तबीयत में काफी सुधार दिखा। रोहिणी आचार्य जब सारण से लोकसभा चुनाव लड़ रही थीं, तब लालू उनके लिए प्रचार करने भी गए थे। वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेते नजर आते हैं। हालांकि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद उन्हें कई चीजों से परहेज करना पड़ रहा
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar News पटना को जल्द मिलेगी ट्रैफिक जाम से राहत, जेपी पथ को नेहरू पथ से जोड़ा जाएगा.. नीतीश सरकार का मास्टर प्लान तैयार, यहां बनेगी एलिवेटेड रोड
- क्या ChatGPT Ghibli आर्ट जनरेटर पर व्यक्तिगत फ़ोटो अपलोड करना सुरक्षित है? विशेषज्ञों के जवाब आपको चौंका देंगे!
- Patna News फतुहा में एक पिकअप से 730 लीटर विदेशी शराब बरामद, चालक फरार, छापेमारी जारी

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ