Bihar News : बिहार के मोतिहारी में एक अनोखी शादी हुई। यह शादी किसी मंदिर या विवाह मंडप में नहीं बल्कि गांव के कचहरी में हुई।
Bihar News : आज तक आपने मैरेज हॉल और मंदिर में शादी के बारे में सुना होगा लेकिन गांव के कचहरी में सात फेरे लेने के बारे में शायद नहीं सुना होगा लेकिन अब बिहार में ऐसा संभव है। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में एक सरपंच ने प्रेमी युगल की शादी गांव के कचहरी में कराई जो अब इलाके के लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है।
दोनों ने एक दूसरे से शादी कर साथ रहने का वादा किया था लेकिन उनके परिवारों को यह मंजूर नहीं था। जब यह बात सरपंच कुमार सौरभ को पता चली तो उन्होंने पहल करते हुए प्रेमी युगल को अपने कार्यालय बुलाया। दोनों की रजामंदी जानने के बाद सरपंच ने अपने कार्यालय में ही उनकी शादी करा दी। शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ