Munger News : मुंगेर में बीती रात पुलिस ने शौचालय की टंकी से एक महिला का शव बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना असरगंज थाना क्षेत्र के सजुवा गांव की है।

Munger News : मुंगेर में बीती रात पुलिस ने शौचालय की टंकी से एक महिला का शव बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया।जानकारी के अनुसार, असरगंज थाना क्षेत्र के सजुवा गांव के कुशवाहा टोला निवासी नंद किशोर सिंह के पुत्र आशीष कुमार ने दो वर्ष पूर्व बांका जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव निवासी अनिशा भारती के साथ प्रेम विवाह किया था।
यह भी पढ़ें:- Bihar Vidhansabha : बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू, स्पीकर ने CPI(ML) विधायकों को बैठाया, कहा..
शादी के कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर अनबन हो गई। पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। जिसके बाद लड़की ने अपनी मां को इस बात की जानकारी दी। फिर मां के कहने पर लड़की अपने मायके आ गई। कुछ दिनों बाद उसका पति आशीष अपनी पत्नी को ससुराल से जबरन सजुवा के कुशवाहा टोला स्थित अपने घर ले आया।
इसके ठीक दो दिन बाद लड़के ने अपने ससुराल वालों को फोन करके बताया कि अनीशा किसी और के साथ घर से भाग गई है। यह सुनकर लड़की के परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे और पड़ोसियों से पूछताछ की तो पता चला कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है।
यह सुनते ही लड़की के परिजनों ने तुरंत असरगंज थाने को घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अपने दल-बल के साथ लड़के के घर पहुंचे और लड़के को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि लड़की की हत्या कर दी गई है और शव को शौचालय की टंकी में छिपा दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- Bhagalpur News : ‘मेरी पत्नी मुझे छोड़कर चली गई…मेरी सास मुझे प्रताड़ित करती है…लोग मुझ पर हंसते हैं’..8 पन्नों का नोट लिखकर युवक ने की आत्महत्या
जिसके बाद पुलिस ने तुरंत टंकी का ढक्कन खोलकर शव को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर के सदर अस्पताल भेज दिया. फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका की सास और उसके पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ