Muzaffarpur Crime रंगदारी न देने पर LIC एजेंट को जान से मारने की धमकी मिल रही थी। बदमाशों ने दरवाजे पर दो बम फेंके और मौके से फरार हो गए। बम फटते ही इलाके में अफरातफरी मच गई।

Muzaffarpur Crime : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां बदमाशों ने LIC एजेंट के घर पर बम फेंका है. रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने यह कदम उठाया. गोवा भगवान निवासी एलआईसी एजेंट से 15 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी.
रंगदारी नहीं देने पर एलआईसी एजेंट को जान से मारने की धमकी मिल रही थी. बदमाशों ने दरवाजे पर दो बम फेंके और मौके से फरार हो गए. बम फटते ही इलाके में हड़कंप मच गया. बम विस्फोट की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
इस दौरान घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. घटना फकुली थाना क्षेत्र के गोवा भगवान इलाके की है. बम विस्फोट की घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित एलआईसी एजेंट से पूरी घटना की जानकारी ले रही है.
जिस मोबाइल नंबर से उससे रंगदारी मांगी गई थी, उसे भी लिया जा रहा है. रंगदारी नहीं देने पर घर पर बम से हमला किया गया. पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी में जुटी है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें:- विश्व स्तरीय PMCH के नए भवन में जल्द शुरू होगा इलाज, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभी स्वास्थ्य सेवाएं
यह भी पढ़ें:- बिहार में अब प्यार की अजीब कहानी, तीन बच्चों के पिता ने पांच बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट; बीच सड़क पर दौड़ रही हाई वोल्टेज करंट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ