New Delhi : माघी पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में जाने वाले लोगों की भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ी थी। इस दौरान मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए। यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है।
New Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेषज्ञ समिति के गठन की मांग की गई है। माघी पूर्णिमा के दिन महाकुंभ में जाने वाले लोगों की भारी भीड़ स्टेशन पर उमड़ी थी। इस दौरान मची भगदड़ में 18 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए।
याचिकाकर्ता के अनुसार, यह हादसा प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का दिल्ली स्टेशन पर प्लेटफॉर्म बदलने की वजह से हुआ। ट्रेन में सीट पाने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। रेलवे स्टेशनों पर पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं।
आपको बता दें कि यह घटना उस समय हुई जब रात करीब 10 बजे प्रयागराज जाने के लिए हजारों श्रद्धालु नई दिल्ली स्टेशन पर जमा हुए थे। दो ट्रेनों के लेट होने की वजह से भीड़ और भी बढ़ गई थी। इस दौरान प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई। इस मामले में जल्द ही सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर सकता है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ