Girl missing in Patna: पटना में 2 दिन से 17 साल की लड़की लापता है। लेकिन अभी तक उसका कोई अता-पता नहीं चला है। परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। पुलिस लड़की की तलाश में जुटी है। उधर परिवार काफी परिसन हैं।
पटना के A.N. College में पढ़ने वाली B.A.पार्ट 1 की 17 साल की छात्रा अचानक गायब हो गयी है। दो दिन से लापता लड़की को परिवार ने हर जगह खोजा लेकिन कोई अता-पता नहीं चला । जिसके बाद थक हार कर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कृष्णापुरी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी है। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार गायब लड़की दानापुर के पुलिस कॉलोनी की रहने वाली है। वह पटना के श्रीकृष्णपुरी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले A N College में पढ़ती है। परिवार इस बात की आशंका जता रहे है कि उनकी बच्ची को बहला-फुसलाकर कोई ले गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि 30 जनवरी को वो घर से एग्जाम देने के लिए A N College के लिए निकली थी लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। तब से मोबाइल भी बंद है। उससे संपर्क नहीं हो पा रही है।
परिवार ने उसकी तलाश दानापुर से लेकर बोरिंग रोड, A N College सहित पटना के कई इलाकों में की। लेकिन कोई अता-पता नहीं चल सका तब परिजन श्रीकृष्णानगर थाने पहुंचे और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छात्रा की सकुशल बरामदगी की मांग की। श्रीकृष्णा नगर थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार बताया कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। थाने में परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करायी है जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। उधर दो दिन से बेटी के अचानक गायब होने से परिवार काफी सदमें में हैं। परिवार भी पूरे पटना में बच्ची की तलाश कर रहे हैं।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ