Patna News : रविरंजन ने कहा कि मैं भूमिहार हूं और इसीलिए राजपूतों ने मिलकर मुझे पीटा है। हम साहब अखिलेश सिंह के पीछे चल रहे थे, तभी मेरी बुरी तरह पिटाई की गई। पूर्व विधायक टुन्ना और उनके समर्थकों ने मुझे पीटा है।

Patna News : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के पटना से सदाकत आश्रम पहुंचते ही जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान जमकर मारपीट हुई जिससे अफरातफरी मच गई। पूर्व विधायक टुन्ना और उनके समर्थकों ने पकरी दयाल के पंचायत समिति सदस्य रविरंजन की पिटाई कर दी। इस दौरान भोजपुर निवासी रामबाबू यादव जब राहुल गांधी से वक्फ बिल का समर्थन करने की मांग करने पहुंचे तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। रामबाबू यादव हाथ में पोस्टर लेकर सदाकत आश्रम पहुंचे थे।
पीटे जाने वाले कांग्रेस नेता रविरंजन पकरी दयाल पंचायत समिति के सदस्य हैं। उन्होंने बताया कि वे साहब अखिलेश प्रसाद सिंह के पीछे चल रहे थे तभी पूर्व विधायक टुन्ना और उनके समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की। पूर्व विधायक टुन्ना दबंगई दिखा रहे हैं। वे भाजपा के एजेंट हैं। मैं भूमिहार हूं इसलिए मुझे पीटा गया क्योंकि मैं राजपूत हूं। मैं साहब अखिलेश प्रसाद सिंह के पीछे चल रहा था तभी मेरे साथ मारपीट की गई। पूर्व विधायक टुन्ना और उनके समर्थकों ने मेरे साथ मारपीट की है।
भोजपुर जिले से आए राम बाबू यादव ने कहा कि हम राहुल गांधी से वक्फ बिल की मांग करने आए थे। कांग्रेस के कुछ नेताओं और समर्थकों ने वक्फ बिल को फाड़ दिया और मेरे साथ बदसलूकी की। हम चाहते हैं कि राहुल जी इस बिल का समर्थन करें, यह मुसलमानों के हित में है। यह वही लड़का है जिसने पप्पू यादव को फोन पर धमकी दी थी। जैसे ही राहुल गांधी सदाकत आश्रम पहुंचे, राम बाबू हाथ में पोस्टर लेकर वक्फ बिल के समर्थन में आ गए और राहुल गांधी से वक्फ बिल का समर्थन करने की मांग करने लगे।
यह भी पढ़ें:
-
- Purnia Crime News पूर्णिया में कंपाउंडर की गोली मारकर हत्या, लूटपाट के दौरान अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
- Ration KYC Update प्रदेश में राशन कार्ड उपभोक्ताओं को राहत, ई-केवाईसी की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई
- Patna Beur Jail बेउर जेल में मौज कर रहा कुख्यात अपराधी! बिस्तर पर मिले स्मार्टफोन से जेल प्रशासन की टीम सवालों के घेरे में

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ