Patna News : हत्या के एक मामले में 16 साल से जेल में बंद एक शख्स की रिहाई के बाद पटना में हड़कंप मच गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Patna News : पटना में खुरेजी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस के तमाम दावों के उलट पटना में हर दिन हत्या की घटनाएं सुर्खियां बटोर रही हैं।
इसी क्रम में पटना जिले के दुल्हिन बाजार थाना क्षेत्र के लाला भदासरा गांव निवासी संतोष कुमार उर्फ फुदन सिंह की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह भगवान का दर्शन करने मंदिर पहुंचा था।
घटना की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर आगे की प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हत्या का था दोषी
गोली मारकर हत्या किए गए फुदन उर्फ संतोष सिंह अपने ही गांव लाला भदासरा के लाल मोहन मिस्त्री की हत्या में न्यायालय द्वारा दोषी पाए जाने के बाद आजीवन कारावास की सजा काटकर गांव लौटा था।
बीती रात यानि रविवार की देर शाम करीब 16 साल बाद जेल से छूटकर अपने गांव लौटे संतोष गांव के मंदिर में पूजा-अर्चना और भगवान के दर्शन के लिए गए थे, तभी अचानक उन पर फायरिंग की गई और सिर में गोली लगने से उनकी मौत हो गई।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम दिए जाने से इलाके में कई तरह की चर्चाएं हैं। अपराधियों का दुस्साहस दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक संतोष उर्फ फुदन सिंह कई साल पहले आपसी विवाद में हुई हत्या के आरोप में 16 साल की सजा काटकर कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटा था। वह सामान्य जीवन जी रहा था, तभी अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी।
जांच में जुटी पुलिस
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसकी हत्या किसने और क्यों की और हत्या का कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है। वहीं इस घटना की सूचना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस और पालीगंज डीएसपी 2 उमेश्वर चौधरी मौके पर पहुंच कर मामले की गहन जांच में जुट गए हैं. शव को पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में नौकरियों की धूम, शिक्षा विभाग में इन पदों पर होने जा रही हैं हजारों वैकेंसी

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ