Patna News : बिहार की राजधानी पटना में डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित करने के बाद 3 दिनों तक उसका इलाज किया। आरोप है कि शिकायत करने पर परिजनों के साथ मारपीट भी की गई।

Patna News : बिहार की राजधानी पटना से हैरान कर देने वाली खबर आई है। पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल के डॉक्टर उनके 10 महीने के मृत बच्चे का इलाज करते रहे और पैसे ऐंठते रहे।
जब शव से बदबू आने लगी तो उन्होंने मृत बच्चे को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया। 10 महीने के मृत बच्चे की मां अनिमा ने आरोप लगाया कि मेरे बच्चे की मौत के बाद भी उसे जिंदा बताकर पैसे ऐंठ लिए गए। हद तो तब हो गई जब बच्चे के शव से बदबू आने लगी।
इसके बाद उसे जिंदा बताकर दूसरी जगह ले जाने को कहा गया। जब वे दूसरे अस्पताल में भर्ती कराने गए तो वहां के डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे की मौत 48 घंटे पहले हो चुकी है। बच्चे की मां अनिमा ने बताया कि बुधवार को बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यहां आने के दो-तीन घंटे में ही बच्चे की मौत हो गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने तीन दिनों तक मृत बच्चे का इलाज किया। परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का भी आरोप लगा रहे हैं। हालांकि, उन्होंने इसकी शिकायत करने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अस्पताल को हमसे माफी मांगनी चाहिए।
परिजनों का आरोप है कि जब वे रेफर करने वाले डॉक्टरों से पूछने गए तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, वे झूठे आरोप लगाने लगे और अपने स्टाफ से उन्हें बाहर निकालने को कहने लगे। मृतक बच्चे का परिवार दीघा के बाटा में रहता है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें:- खुशखबरी! बिहार की 4 नदियों पर बनेंगे 12 नए पुल, राज्य के किसी भी कोने से 3 घंटे में पटना पहुंचने का लक्ष्य
यह भी पढ़ें:- इंजीनियरिंग छात्रा के खौफनाक कदम के बाद कॉलेज में मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ