Railway Platform : महाकुंभ मेले के दौरान रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से सबक लेते हुए, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी, भारतीय रेलवे ने अब प्लेटफॉर्म से जुड़े अपने एक नियम में बड़ा बदलाव किया है।
Railway Platform
Railway Platform : भारतीय रेलवे ने यात्री सुरक्षा को लेकर बड़ा बदलाव किया है। इसमें ट्रेन पकड़ते समय आखिरी समय में प्लेटफॉर्म बदलने से यात्रियों को होने वाली परेशानी को दूर करने की कोशिश की गई है।
रेलवे का यह नया नियम महाकुंभ के दौरान मची भगदड़ से सीख लेते हुए लिया गया है जिसमें रेलवे स्टेशन पर कई लोगों की मौत हो गई थी। रेलवे के मुताबिक, अगर किसी कारण से आखिरी समय में ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलना जरूरी हुआ तो इसके लिए मंडल रेलवे के परिचालन अधिकारी से अनुमति ली जाएगी।
निर्देशों में यह भी कहा गया है कि अगर किसी कारण से आखिरी समय में किसी ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला जाता है, तो उस स्थिति में ट्रेन को 10 मिनट अतिरिक्त रोका जाएगा। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी नहीं मचेगी। साथ ही वे आराम से अपने कोच में चढ़ सकेंगे और उनकी यात्रा सुरक्षित रहेगी।
यह भी पढ़ें:- Holi Special Trains : होली पर बिहार और यूपी जाने वाली ट्रेनों में भारी भीड़, रेलवे ने किए खास इंतजाम
त्योहारों और भीड़भाड़ वाले दिनों में यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर आने का फैसला आखिरी समय में न बदला जाए। अगर आखिरी समय में बदला जाता है, तो यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे 10 मिनट का अतिरिक्त ठहराव दिया जाएगा।
मौजूदा होली त्योहार को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे पटना जंक्शन, दानापुर, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र जैसे प्रमुख स्टेशनों पर यह नियम लागू करेगा। इसके अलावा पूर्व मध्य रेलवे के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भीड़ नियंत्रण के लिए ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में अंतिम समय में बदलाव की स्थिति में ट्रेन कम से कम 10 मिनट तक रुकी रहे। हालांकि इस बात पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है कि 10 मिनट के अलावा अंतिम समय में प्लेटफॉर्म न बदला जाए।
यह भी पढ़ें:- आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस और आरोपी के बीच मारपीट, SI समेत 3 लोग घायल
गौरतलब है कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान फरवरी में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई थी। आखिरी समय में प्लेटफॉर्म बदलने की वजह से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। भीड़ की वजह से यात्रियों में भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी और कई लोगों की जान चली गई थी। इस घटना से सबक लेते हुए रेलवे ने अब नया नियम लागू किया है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ