TTE : वह महाकुंभ में जाने वाले तीर्थयात्रियों से अवैध धन वसूली करता था
TTE : डेढ़ महीने तक चले महाकुंभ में रेल यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। इस भारी भीड़ का फायदा उठाने के लिए लोग धोखाधड़ी करने से भी नहीं चूके। ताजा मामला संकल्प स्वामी नाम के शख्स का है जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर फर्जी टीटीई बनकर यात्रियों से टिकट के नाम पर पैसे वसूलता था। लेकिन कुंभ खत्म होने के बाद आखिरकार वह पकड़ा गया। रेलवे पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
पूछताछ में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। फर्जी टीटीई बनकर यह शख्स कुंभ मेले के दौरान रेल यात्रियों से वसूली करता था। आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पटना से खुलने वाली ट्रेन संख्या 82355 पटना- छत्रपति शिवाजी टर्मिनल- सुविधा एक्सप्रेस में सफर कर रहे फर्जी टीटीई ने अपना आईडी कार्ड दिखाना शुरू किया। लेकिन वह भी फर्जी निकला।
यह भी पढ़ें:- स्कूल जाते समय फंदे से लटका मिला 10 साल के मासूम बच्चे का शव, पिता बोले- बेटे की हत्या हुई है
रेलवे सुरक्षा बल व रेल कर्मियों ने जब उसे दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर उतार कर पूछताछ की तो उसका राज खुल गया। उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड, ड्रेस, रसीद व अन्य कागजात बरामद हुए हैं। आईडी कार्ड पर उसका नाम संकल्प स्वामी लिखा है। जॉब लोकेशन दानापुर डिवीजन बताया गया है।
बहरहाल संकल्प स्वामी को राजकीय रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आशंका है कि महाकुंभ शुरू होने से लेकर खत्म होने तक कुल 45 दिनों तक उसने फर्जी टीटीई बनकर लोगों से पैसे वसूले हैं। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। फर्जी टीटीई से पूछताछ की जा रही है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि फर्जी टीटीई का असली नाम मृत्युंजय कुमार है और वह बिहार के खगड़िया जिले के एक कस्बे का रहने वाला है, उसने एमबीए की पढ़ाई भी की है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ