Bihar Crime News: राजधानी पटना में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर होटल में छापेमारी कर होटल मालिक समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
पटना पुलिस ने एक ऐसे रैकेट का पर्दाफाश किया है जो मासूम लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर देह व्यापार के गंदे धंधे में धकेलता था। पुलिस ने जक्कनपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर पांच लड़कियों को दलालों के चंगूल से मुक्त कराया। पुलिस ने होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है और गिरोह के सरगना को तलाश कर रही है।
दरअसल, जक्कनपुर थाने की पुलिस को पिछले कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि एक होटल संचालक जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा है. पुलिस ने छापेमारी कर करबिगहिया इलाके में स्थित एक दर्जन से अधिक होटलों में छापेमारी की। जहां से पुलिस ने कई जोड़ों के साथ देह व्यापार में लिप्त दो लड़कियों को मुक्त कराया।
पूछताछ में पुलिस को पता चला कि प्रेम प्रसंग के चलते तीन जोड़े घर से भागे थे।पूछताछ में दो लड़कियों ने बताया कि होटल संचालक उदय सिंह ने उन्हें नौकरी देने का लालच देकर बुलाया और सेक्स रैकेट में धकेल दिया। वह तीन दिन पहले ही होटल में आई थीं। होटल संचालक ग्राहकों को बुलाता था और कमीशन के पैसे काटकर बाकी पैसे देने का वादा किया था। मुक्त कराई गई लड़कियां बिहार और दूसरे राज्यों की हैं।
न्यायिक प्रक्रिया पूरी होने के बाद पुलिस सभी लड़कियों को उनके घर भेज देगी। पुलिस ने होटल में देह व्यापार का धंधा चलाने वाले उदय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस इस रैकेट के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ