Siwan Crime : इलाज के दौरान वह स्ट्रेचर पर अपना चेहरा छिपाए बैठा था। वह किसी भी चीज पर प्रतिक्रिया नहीं कर रहा था।

Siwan Crime : सीवान पुलिस विभाग से एक बार फिर वर्दी की गरिमा को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। जहां कानून के रक्षक ने ही क्रूरता की हदें पार कर दीं। पूरा मामला सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र का है।
जहां एक महिला के साथ पुलिसकर्मी ने दुष्कर्म किया और भागते समय उसका पैर टूट गया। पूरी घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीवान पुलिस का एक सिपाही अपने पड़ोस में रहने वाली महिला के घर में छत के रास्ते घुस गया। पीड़ित महिला (25 वर्ष) का यहां मायका था।
जहां वह पिछले कुछ दिनों से रह रही थी। परिवार के लोग किसी काम से बाहर गए हुए थे। उसी समय मौका पाकर पुलिसकर्मी छत के रास्ते घर में घुस गया। और उसने महिला के साथ जबरन दुष्कर्म करना शुरू कर दिया। इस पर महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। चीख-पुकार सुनकर जब परिवार के लोग आए तो पुलिसकर्मी भागने की कोशिश करने लगा।
भागते समय वह छत से कूद गया और उसका पैर टूट गया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी पुलिसकर्मी का नाम सुधीर सिंह है। और वह सिसवन थाना क्षेत्र के सिनचैनी गांव का रहने वाला है.
यह भी पढ़ें:- बिहार में मौत का त्योहार है होली, राज्य में 191 लोगों की मौत, पटना में 150 से ज्यादा घायल
वहीं जब पुलिस कर्मी से पूछा गया कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया है तो उसने कहा कि उसे नहीं मालूम कि उसे किस मामले में गिरफ्तार किया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी सिपाही को पकड़ कर महिला थाने के हवाले कर दिया.
यह भी पढ़ें:- चंद्रशेखर और स्वामी मौर्य बीएसपी की विचारधारा को कमजोर करने आए, लेकिन हम लड़ते रहेंगे: मायावती
जहां महिला थाने ने पीड़ित महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पैर में फ्रैक्चर होने के कारण उसे इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान वह स्ट्रेचर पर बैठा हुआ था और अपना चेहरा छिपा रहा था.
यह भी पढ़ें:- समस्तीपुर में विवाहिता का अर्धनग्न शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
वह कुछ भी जवाब नहीं दे रहा था. पूरे मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना प्रभारी भारती कुमारी ने बताया कि महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. महिला को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- पटना में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प, वैन पर पथराव, जवान घायल

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ