शेखपुरा में तीन दिन पहले खरीदी गई कार को किसी बदमाश ने घर के सामने ही आग के हवाले कर दिया। पुलिस इस घटना की जांच में जुटी है।
बिहार के शेखपुरा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने महज तीन दिन पहले ही नई कार खरीदी थी, लेकिन कुछ बदमाशों ने उसकी कार में आग लगा दी। जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और कार जलकर राख हो गई। इसके बाद जब कार मालिक को इसकी भनक लगी तो उसने दमकल केंद्र को सूचना दी। इसके बाद जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
घर के सामने खड़ी नई कार में आग लग गई
जानकारी के अनुसार, जमालपुर मोहल्ले में एक घर के सामने सड़क पर खड़ी नई कार में रात के समय बदमाशों ने आग लगा दी। जिससे नई कार जलकर राख हो गई। घटना की जानकारी जब कार मालिक को हुई तो उसने आग पर काबू पाने के लिए दमकल केंद्र को सूचना दी। इसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि जमालपुर मोहल्ले के शेखर कुमार ने तीन दिन पहले ही नई कार खरीदी थी. उन्होंने यह कार 12 लाख रुपये में खरीदी थी. लेकिन तीन दिन बाद ही इस नई कार को अज्ञात बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया. फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. इस संबंध में पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत मिलने के बाद शेखपुरा टाउन थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ