Traffic Police Patna : स्मार्ट सिटी के कैमरों के जरिए किए जा रहे ऑनलाइन चालान पर अब और सख्ती होगी, समय पर भुगतान न करने पर ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।

Traffic Police Patna : अगर आपके वाहन का चालान कटा है और आपने उसका भुगतान नहीं किया है तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि अब आपकी मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। दरअसल, स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में हाई मास्क कैमरे लगाए गए हैं। जिसके जरिए ऑनलाइन चालान काटा जाता है।
कई बार वाहन मालिकों को इस चालान के बारे में पता ही नहीं चलता। लेकिन जब वे कागजात बनवाने जाते हैं तो पता चलता है कि वाहन पर चालान काटा गया है। लेकिन अब परिवहन विभाग ऐसे वाहन मालिकों पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। इस कारण अगर आपने भी वाहन का चालान नहीं भरा है तो जल्द ही जमा करा दें।
आइए आपको बताते हैं कि चालान जमा न करने पर क्या-क्या परेशानियां आ सकती हैं।
डीएल हो सकता है निरस्त
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर में 14 चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए चालान काटे जा रहे हैं। खासकर जब से डबल हेलमेट नियम लागू हुआ है, तब से ज्यादा चालान काटे जा रहे हैं। 15 हजार ऐसे वाहन मालिक हैं, जिनके चालान पिछले कई महीनों से लंबित हैं।
वहीं, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह ने कहा है कि हमने परिवहन विभाग को पत्र लिखा है। अगर ऐसे वाहन मालिक अब चालान जमा नहीं करते हैं, तो उनका डीएल निरस्त किया जा सकता है। निरस्त होने के बाद इसे दोबारा बनवाना मुश्किल होता है। अगस्त से ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।
ऑनलाइन चालान भरना मुश्किल
दरअसल, बातचीत के दौरान कई वाहन मालिकों ने बताया कि ऑनलाइन चालान भरना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ट्रैफिक ऑफिस जाकर इसका भुगतान किया जा सकता है। वहीं, ट्रैफिक डीएसपी आशीष सिंह कहते हैं, “हमने विभाग को लिखा है, इसके लिए कोई समाधान निकाला जाना चाहिए। दरअसल, कई बार लोग जानकारी के अभाव में चालान नहीं भर पाते हैं, इसलिए वे ऑफिस आते हैं और फिर हम उसका भुगतान करते हैं। जल्द ही इसका कोई स्थायी समाधान निकाला जाएगा।”
आपको बता दें कि आप अपने वाहन के चालान का स्टेटस https://echallan.parivahan.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं।
- वेबसाइट पर जाएं
- “Check Challan Status” पर क्लिक करें
- वाहन नंबर या DL नंबर डालें
- कैप्चा भरें और सर्च करें
- अगर चालान पेंडिंग है तो यहां से ऑनलाइन पेमेंट भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
-
- Gaya News गया में कोल्ड ड्रिंक और तेल व्यवसायी की हत्या, अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में मौत
- Nawada News नवादा में कार और 2 लाख रुपए के लिए विवाहिता की हत्या, ससुराल वालों ने जहर देकर मारा
- Bihar Politics News मांझी ने फिर किया एनडीए में 35 से 40 सीटों का दावा, सीट बंटवारे से पहले इस सीट से उतारा उम्मीदवार

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ