X Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X आज सोमवार को तीसरी बार डाउन हो गया है. जिससे दुनियाभर के लोग परेशान रहे. पहली बार दोपहर 3:30 बजे आधे घंटे के लिए लाइन डाउन रही, फिर शाम 7 बजे एक घंटे के लिए डाउन रही.

जिसके बाद रात 8:30 बजे फिर से बंद हो गई. जिससे आज लोग परेशान रहे. आपको बता दें कि जिसे लोग पहले ट्विटर के नाम से जानते थे, वो अब एलन मस्क का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X बन गया है. जब X पर मैसेज पोस्ट नहीं हो रहे थे, तो कई यूजर्स ने एक साथ इसकी शिकायत शुरू कर दी.
सबसे ज्यादा 18 हजार शिकायतें अमेरिका से दर्ज की गईं. वहीं, यूके से 10 हजार लोगों ने शिकायत दर्ज कराई. जबकि भारत से 3000 से ज्यादा लोगों ने X को इस बारे में जानकारी दी.
यूजर्स ने वेबसाइट, सर्वर कनेक्शन और ऐप को लेकर शिकायत दर्ज कराई. आपको बता दें कि X के दुनियाभर में करीब 33 करोड़ यूजर हैं. अमेरिका में इसके 9.5 करोड़ और भारत में 2.7 करोड़ यूजर हैं.
यह भी पढ़ें:- Bihar Crime News होली से पहले पति ने खेला खूनी खेल, कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को उतारा मौत के घाट
हर दिन X से करीब 50 करोड़ पोस्ट किए जाते हैं। X को जुलाई 2006 में लॉन्च किया गया था। एलन मस्क ने इसे 27 अक्टूबर 2022 को 44 बिलियन डॉलर (3.84 लाख करोड़) में खरीद लिया। एलन मस्क की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘X’ में एक बार फिर से नाराजगी देखने को मिली है।
जिसके चलते करोड़ों यूजर X का इस्तेमाल नहीं कर पाए। स्क्रीन पर ‘कुछ गड़बड़ हो गई। रीलोड करने का प्रयास करें।’ दिखने लगा। सोमवार यानी 10 मार्च को ऐसा लगातार तीसरी बार हुआ जब यूजर X का इस्तेमाल नहीं कर पाए।
यह भी पढ़ें:- Begusarai Crime News बिहार के शराब माफिया होली की तैयारी में जुटे हैं, पुलिस जब उनके रास्ते में आई तो उन्होंने हमला कर दिया

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ