बिहार के मधेपुरा में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में खूनी झड़प हो गई और दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई. मामले को सुलझाने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया.
Madhepura News : मधेपुरा के चौसा थाना क्षेत्र के चौसा पूर्वी पंचायत में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प और पथराव हुआ। इस दौरान घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी ग्रामीण लोगो ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। पुलिस टीम ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के अनुसार दो दिन पहले एक शादी समारोह में टेंट लगाने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि आज दोनों गुटों के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया और जमकर लाठियां भांजी. मधेपुरा SP संदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया.
इस मामले में पुलिस ने तत्काल 24 लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. इस घटना के संबंध में एसपी संदीप सिंह ने बताया कि मामूली बात को लेकर दो गुटों में विवाद हुआ था. फिलहाल 24 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ लोगों ने पुलिस वैन पर भी हमला किया है और उनकी पहचान कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल पर पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात हैं और एसपी खुद वहां कैंप कर रहे हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ