राजधानी पटना से सटे मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा गांव में वांछित अपराधियों के छिपे होने की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस और एसटीएफ की टीम के बीच हुई मुठभेड़ में दानापुर के चर्चित दही गोप हत्याकांड का वांछित अपराधी सोनू घायल होकर गिरफ्तार हो गया। पुलिस हिरासत में गोली लगने से घायल कुख्यात अपराधी का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है।

पटना जिले के टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल अपराधी सोनू कुमार के मनेर थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी।
पटना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। पुलिस को देखकर अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस जवाबी फायरिंग में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से वांछित सोनू कुमार के पैर में गोली लग गई, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
गौरतलब है कि कुख्यात अपराधी सोनू कुमार दानापुर के चर्चित दही गोप हत्याकांड में पटना पुलिस को कई महीनों से वांछित था। घायल सोनू कुमार को इलाज के लिए पुलिस सुरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मुठभेड़ में शामिल 3 अपराधी भागने में सफल रहे।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ