बिहार के जहानाबाद में बदमाश ने निकाली बारात, 15 साल के नाबालिग लड़के की जान ले ली। किस कारण से किशोर की जान ली गई यह स्पष्ट नहीं हो सका।
बिहार के जहानाबाद में निकली बारात में 15 साल के किशोर की हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि पुरानी रंजिश को लेकर इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
मृतक की पहचान औरंगाबाद के हसपुरा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी हिमांशु कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि औरंगाबाद से एक बारात जहानाबाद के चैनपुर आई थी। हिमांशु भी उस बारात में बाराती बनकर पहुंचा था। इसी बीच बदमाश हिमांशु को सुनसान जगह पर लेकर गए और गला दबाकर उसे मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।
सुबह जब गांव के लोग शौच के लिए गए तो सड़क के किनारे शव देखकर हैरान रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है औऱ परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है|
पुलिस ने पुराने बदमाशों को लेकर इस विरासत को अंजाम दिया है, लेकिन जांच के बाद ही हत्या के पीछे के सुरागों की स्पष्ट जानकारी मिल गई। पुलिस ने जल्द ही पूरे मामले का खुलासा करने और हत्यारों को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ