बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ पर पहली अप्रैल से दीदारगंज तक करीब 20.5 KM की दूरी पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी। फिलहाल इस रूट पर कोई ट्रेन नहीं है।
Breking News : बिहार की राजधानी पटना में जेपी गंगा पथ पर एक अप्रैल से वाहन दौड़ने लगेंगे। फिलहाल इस सड़क पर दीघा से कंगन घाट तक ही वाहन चल रहे हैं। दीदारगंज से करीब 20.5 KM की दूरी तय करने वाली इस सड़क पर बिहार राज्य सड़क विकास निगम ने कंगन घाट से पटना घाट के बीच का काम पूरा कर लिया है।
दरअसल, अधिकारियों के मुताबिक पटना घाट से दीदारगंज के बीच तीन स्पैन लगाने का काम बचा है जो फरवरी के अंत तक पूरा हो जाएगा। अब मार्च के पहले सप्ताह में सेगमेंट लांचर उतारने के बाद फिनिशिंग का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 1 अप्रैल से जेपी गंगा पथ पर दीघा से दीदारगंज जाना आसान हो जाएगा। इस रूट के खुल जाने से लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।
वहीं, पटना शहर में अटल पथ जैसी नई सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। रेलवे की जमीन पर काम करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिलने के बाद पटना शहर के बीचों-बीच सबसे चौड़ी सड़क बनेगी। इससे पटना के पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोगों को आवागमन में आसानी होगी। लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसकर अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
अधिकारियों के अनुसार पटना घाट कनेक्टिविटी पूरी हो चुकी है। अब रेलवे की जमीन पर निर्माण कार्य शुरू होगा। इससे पटना घाट से पटना साहिब स्टेशन तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। बिहार राज्य पथ विकास निगम की योजना कंगन घाट से पटना घाट के बीच आवागमन के लिए एलिवेटेड रोड पर यू-टर्न बनाने की है। इसके अलावा गायघाट के पास डाउन रैंप का निर्माण होगा। इसका टेंडर भी हो चुका है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ