नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, बिहटा में बालाजी एवं चारधाम मंदिर की तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा शुरू हुई।
NSMCH के महासचिव एम एम सिंह, निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह समेत दर्जनों महिलाएं सिर पर कलश लेकर ढोल-नगाड़े के साथ पूरे मंदिर परिसर की परिक्रमा कर मनेर से हल्दी छपड़ा गंगा घाट पहुंचीं, गंगा जल भरा और पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचीं।
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा एवं पूर्व मंत्री रामकृपाल यादव ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की और नारियल फोड़कर राज्य की खुशहाली की कामना की। पूजा-अर्चना के बाद कॉलेज निदेशक कृष्ण मुरारी सिंह एवं मंदिर के पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ उपमुख्यमंत्री एवं पूर्व मंत्री को अंग वस्त्र एवं बालाजी की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया। छोटे बापूजी महाराज की राम कथा की मधुर वाणी से पूरा परिसर भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर महाराज ने सत्संग में कहा कि कथा-सत्संग में भगवान से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता है। जिस प्रकार मां अपने बच्चे को गोद में लेकर उस पर ममता बरसाती है, उसी प्रकार सत्संग में भगवान का प्रेम बरसता है। उन्होंने कहा कि बालाजी की कृपा बरसती है। इसका कोई अंत नहीं है, लेकिन दुर्भाग्य से हम इसे देख नहीं पाते। हम इसका लाभ नहीं उठा पाते।
इसके लिए स्वाभाविक है कि हम बालाजी, भगवान जगन्नाथ को प्रसन्न करें। लेकिन वह गुण तभी प्राप्त हो सकता है, जब आप सभी में समर्पण की भावना जागृत हो। इसके बाद अयोध्या से आई टीम ने झांकी और भजन-कीर्तन का आयोजन किया और श्रद्धालु भक्ति में लीन रहे और आध्यात्मिक आनंद का अनुभव किया।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ