Begusarai News : बेगूसराय में दो दिन पहले अपराधियों की गोली से घायल हुए युवक की आज मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच को जाम कर दिया। इस बीच पुलिस ने जाम हटाने के लिए ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया।

Begusarai News : अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कई घंटे बाद भी जब पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल रही तो गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच को जाम कर दिया।
इस दौरान दो घंटे तक सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। बाद में पुलिस ने जाम हटाने के लिए सख्ती दिखाई और लाठियां भांजकर भीड़ को तितर-बितर किया। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें:- Womens Day : महिला दिवस पर जानिए कैसे बिहार की बेटियां पा रही हैं नई उड़ान, खेल में हासिल कर रही हैं बड़ी सफलता
मामला बरौनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. इलाज के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या के बाद पीड़ित परिवार ने शव का पोस्टमार्टम कराकर फांसी की मांग को लेकर NH 28 को जाम कर दिया. इससे नाराज पुलिसकर्मी ने पहले तो उन्हें समझाने की कोशिश की. जब वे नहीं माने तो पुलिस पर बल प्रयोग कर जाम हटाने का आरोप है.
युवक की आज मौत हो गई
बता दें कि गोली लगने से घायल बरौली थाना क्षेत्र के पिपरा दिवस निवासी उपेंद्र यादव के 20 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही लोगों में सन्नाटा छा गया। परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से NH 28 को जाम कर दिया और हत्यारे की गिरफ्तारी के साथ पुलिस अधीक्षक को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें:- Railway Platform : रेलवे ने बदला 1 और नियम, अब ट्रेन पकड़ने जा रहे हैं तो ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर आने से जुड़ा ये बदलाव जान लें
लाठीचार्ज से किया इनकार
हालांकि इस घटना के बारे में बेगूसराय के सदर 2 SP भास्कर रंजन ने बताया कि गोली लगने से छोटू कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम किया गया था। DSP ने बताया कि उस तरह से पुलिस बल का प्रयोग नहीं किया गया। एनएच पर काफी लंबा जाम लग गया था जिसे हटा दिया गया।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ