Bihar Crime News : बिहार में आम लोगों की तो बात ही छोड़िए, अब तो संभ्रांत लोग भी अपराधियों के निशाने पर हैं। अररिया में जेडीयू विधानसभा प्रभारी के घर में बड़ी चोरी हुई है।

Bihar Crime News : बिहार में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. अररिया में जेडीयू के विधानसभा प्रभारी के घर में बड़ी चोरी हुई है. बदमाशों ने नकदी, जेवरात समेत अन्य सामान चुरा लिए. पीड़ित सफाकुर रहमान उर्फ लड्डू जेडीयू नेता हैं.
चोरी की घटना के वक्त वे अपने घर में मौजूद नहीं थे. घटना नगर थाना क्षेत्र के रहिका टोला वार्ड नंबर 17 की है. पनार होटल के मालिक और जेडीयू के विधानसभा प्रभारी के घर चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया.
पीड़ित गृहस्वामी सफाकुर रहमान उर्फ लड्डू ने बताया कि वे बुधवार को अपने परिवार के साथ इफ्तार करने के लिए अपने चंद्रदेई स्थित आवास पर गए थे. तभी चोरी की घटना घटी.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके घर की जांच की. नेता के घर में चोरी की इस घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें:- हेलमेट न पहनना पड़ा बहुत महंगा, पांच सौ की जगह कटा 10 लाख का चालान; पूरी बात जानकर हैरान रह जाएंगे आप
यह भी पढ़ें:- बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, बोर्ड की तरफ से आया अपडेट, जानें कैसे और कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ