Bihar News : यह दर्द और विश्वासघात की कहानी है। यह मंगल की कहानी है जो धोखेबाज पत्नी और विश्वासघाती दोस्त से पीड़ित है। इन सबके बावजूद मंगल खुश है, लेकिन क्यों?

Bihar News : उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का अजय यादव अपने सच्चे दोस्त मंगल यादव की पत्नी को लेकर भाग जाता है, लेकिन मंगल फिर भी दुखी नहीं बल्कि खुश है। पढ़कर अजीब लग रहा है, है न? पूरी कहानी जानने के बाद आप भी कहेंगे “मंगल ने सही किया”। मंगल यादव बिहार के बक्सर जिले का रहने वाला है। वह मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में नौकरी करता था।
इसी दौरान वह गाजीपुर के अजय यादव के संपर्क में आया। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और समय के साथ यह दोस्ती और भी मजबूत होती गई। इसी बीच मंगल यादव को सीता नाम की लड़की से प्यार हो गया और करीब ढाई साल पहले दोनों ने शादी कर ली। इसी बीच अजय अक्सर मंगल के घर आने लगा, आखिर इतनी अच्छी दोस्ती थी उनकी।
समय बीतता गया और अजय और मंगल की पत्नी के बीच छेड़खानी शुरू हो गई। एक समय ऐसा आया जब अजय ने दोस्ती के रिश्ते को कलंकित कर दिया और मंगल की पत्नी को लेकर भाग गया। जब मंगल अपनी पत्नी को खोजता हुआ अजय के घर पहुंचा तो उसे वहां उसकी पत्नी मिल गई। उसने सीता से कहा कि “वापस घर आ जाओ” लेकिन वह अब सुनने वाली नहीं थी। उसने मंगल के साथ आने से साफ मना कर दिया।
मंगल मन ही मन खुश होते हुए अपने घर लौट आया। इस बारे में बात करते हुए उसने कहा कि “अच्छा हुआ कि वो पहले ही भाग गई, वरना किसी दिन मेरी लाश ड्रम में मिलती”। आपको बता दें कि जब मंगल ने सीता से प्रेम विवाह किया था, तो उसे अपना घर छोड़ना पड़ा था। लेकिन आज देखिए इस सबका नतीजा क्या निकला।
जिस मंगल ने अपने प्यार के लिए सबकुछ छोड़ दिया, उसके सच्चे दोस्त ने ही उसे धोखा दिया और जिस सीता ने सात जन्मों की कसमें खाकर प्रेम विवाह किया, वो अपनी हवस पर काबू नहीं रख पाई। ये अलग बात है कि मंगल अपना गम छुपाते हुए मुस्कुरा रहा है, और कह रहा है कि अच्छा हुआ, लेकिन जरा सोचिए, क्या हम, आप या कोई और भी सोच सकता है कि आज मंगल के अंदर क्या चल रहा होगा। बात इसलिए भी दर्दनाक है क्योंकि मंगल के मुताबिक उसकी सीता 6 महीने की गर्भवती है।
यह भी पढ़ें:- विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में नौकरियों की धूम, शिक्षा विभाग में इन पदों पर होने जा रही हैं हजारों वैकेंसी
यह भी पढ़ें:- “मां हम रविवार को घर आएंगे”, फास्ट फूड की दुकान पर काम करने वाले युवक की हत्या, मां अपने प्यारे बेटे का इंतजार करती रही

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ