Bihar News : बिहार में पुल निर्माण को लेकर अब सरकार नई नीति बना रही है। इसमें पुल के बेहतर रख-रखाव के लिए कार्ड बनाया जाएगा

Bihar News : बिहार में पुलों के बेहतर रख-रखाव के लिए ‘पुल रखरखाव’ नीति लाई जा रही है। इससे संबंधित पुल नीति तैयार हो गई है। इसे जल्द ही राज्य कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा।
दरअसल, बुधवार को जेपी गंगा पथ का निरीक्षण करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने पुल नीति तैयार होने की जानकारी साझा की। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बिहार में 3500 से अधिक छोटे-बड़े पुल हैं।
बताया जा रहा है कि जब नीति आएगी तो इन पुलों के हेल्थ कार्ड बनाए जाएंगे। इससे पुल की वास्तविक स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहेगी। इस कार्ड के जरिए पुलों पर गड्ढे, जलभराव, दरारें आदि सभी खामियों का समय रहते पता लगाया जा सकेगा।
इसके बाद संबंधित इंजीनियरों को इनकी मरम्मत की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस नीति के स्वीकृत होने के बाद इंजीनियरों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा ताकि नीति को कुशलता से लागू किया जा सके। यह नीति भारतीय सड़क कांग्रेस के कोड के आधार पर लागू की जाएगी, जिसके जरिए पुलों के रखरखाव और पुलों की सेहत का रिकॉर्ड रखा जाएगा।
इस नीति के तहत थर्ड पार्टी ऑडिट का भी प्रावधान होगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि समय-समय पर पुलों को कोई नुकसान होने पर उसकी जानकारी पहले ही मिल जाएगी।
यहां हर महीने पुलों की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी। इस नीति को बनाने में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी रुड़की, आईआईटी मद्रास और आईआईटी पटना की मदद ली गई है। विभाग का मानना है कि इस पॉलिसी के आने से पुलों की लाइफ बढ़ जाएगी। पुलों का स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। पहले चरण में 250 मीटर से अधिक लंबाई वाले 85 पुलों का आईआईटी पटना और आईआईटी दिल्ली द्वारा थर्ड पार्टी स्ट्रक्चरल सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा। इसके तहत पुलों का डेटा एकत्र किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:
-
- Vande Bharat News बिहार में दो जगहों पर वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ, जिसके बाद आरपीएफ ने ये बड़ी कार्रवाई की
- Bihar Election 2025 News बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव सीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा
- Rain warning in Bihar 60 KM की तेजी से चलेगी आंधी, कई जिलों में होगी बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ