Bihar News : इस सड़क दुर्घटना में तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए तथा दुर्घटना के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।

Bihar News : बगहा से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां बीती रात नगर थाना क्षेत्र के पिपरिया में ट्रैक्टर और पुलिस ट्रक के बीच टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में तीन पुलिस जवान घायल हो गए हैं. इनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
इस संबंध में डॉ पुष्प राज ने बताया है कि घायलों में दीपक कुमार चौधरी, उमेश चौबे, शंभू कुमार शामिल हैं. ये सभी जवान पुलिस लाइन में कार्यरत हैं. हालांकि इन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है और इलाज के बाद अब सभी खतरे से बाहर हैं.
इस बारे में बात करते हुए एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि दुर्घटना में तीन जवान घायल हुए हैं, जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है. इलाज के बाद सभी ठीक हैं. हालांकि टक्कर के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार हो गया है.
आपको बता दें कि आजकल राज्य में पुलिस के साथ काफी दुर्घटनाएं देखने को मिल रही हैं. हाल ही में बांका में पुलिस की जीप बालू माफियाओं का पीछा करते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई थी, इस दौरान भी कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ