Bihar Police : बिहार में अब महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के साथ-साथ रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी। राज्य में उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है।

Bihar Police : बिहार पुलिस की महिला कांस्टेबलों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही है, जहां इन 9 जिलों के 116 थानों और ओपी में महिला कांस्टेबलों के लिए बैरक बनाने का काम शुरू हो गया है. इस पहल से न सिर्फ उनकी कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि थाना परिसर में ही रहने की व्यवस्था से उनका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा. इसके अलावा पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, बक्सर और गोपालगंज जैसे जिलों में मॉडल थाना भवन का निर्माण भी जोरों पर है.
9 जिलों के 116 थानों में बैरक का निर्माण
महिला कांस्टेबलों की सुविधा के लिए बिहार पुलिस ने कमर कस ली है. राज्य के 9 जिलों के 116 थानों और ओपी में बैरक बनाए जा रहे हैं. यह कदम इसलिए खास है क्योंकि अब तक कई महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाद रहने के लिए दूर-दराज के इलाकों में जाना पड़ता था. अब थाना परिसर में बैरक होने से उनकी सुरक्षा और सुविधा दोनों बढ़ जाएगी.
पटना जिले में बिहटा, दानापुर, फुलवारीशरीफ, शास्त्रीनगर जैसे थानों में 20-20 सिपाहियों की क्षमता वाले बैरक बनाए जा रहे हैं, जबकि मनेर, पुनपुन और परसा बाजार जैसे थानों में 10-10 की क्षमता वाले बैरक बनाए जाएंगे। बक्सर में भी 10 थानों में 20-20 सिपाहियों और 5 थानों में 10-10 सिपाहियों के लिए बैरक बनाने का काम शुरू हो गया है।
रोहतास में 500 सिपाहियों के लिए बैरक, 18 करोड़ से ज्यादा की लागत
रोहतास जिले के डेहरी पुलिस लाइन में एक भव्य बैरक का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 500 महिला सिपाहियों के रहने की व्यवस्था होगी। यह G+5 (ग्राउंड प्लस फाइव) बिल्डिंग होगी, जिस पर करीब 18.42 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इसके अलावा कैमूर के भभुआ, अरवल और सीवान पुलिस लाइन में 300-300 सिपाहियों की क्षमता वाले बैरक बनाए जा रहे हैं। भोजपुर के आरा पुलिस लाइन में 200 सिपाहियों के लिए बैरक तैयार किए जा रहे हैं। इन बैरकों के साथ ही पुलिस वाहनों के रख-रखाव के लिए 10-10 पार्किंग गैरेज शेड और वाशिंग पिट भी बनाए जाएंगे। इस सुविधा से पुलिसकर्मियों का काम आसान हो जाएगा।
बिहटा में रेल थाना सह बैरक की योजना
पटना के बिहटा में भी एक खास परियोजना शुरू हुई है, जहां रेलवे स्टेशन और बैरक का निर्माण एक साथ होगा। इस सुविधा से रेलवे से जुड़े इलाकों में महिला सिपाहियों की तैनाती मजबूत होगी। बिहटा के अलावा दानापुर, शाहपुर, बख्तियारपुर जैसे इलाकों में भी 20-20 सिपाहियों के लिए बैरक बनाए जा रहे हैं। मालसलामी, जानीपुर और नदी थाना जैसे छोटे थानों की क्षमता 10-10 की होगी।
मॉडल थाना भवन
आपको बता दें कि बैरक निर्माण के साथ ही बिहार पुलिस मॉडल थाना भवन पर भी जोर दे रही है। पटना के श्रीकृष्णपुरी, गोपालपुर और बेउर में आधुनिक मॉडल थाना भवन बनाए जाएंगे। भोजपुर के जगदीशपुर में दो यूनिट फायर स्टेशन के साथ ही 14 थानों में 10-10 कांस्टेबल की क्षमता वाले बैरक बनाए जाएंगे। औरंगाबाद का मुफस्सिल थाना, बक्सर का नैनीजोर थाना और गोपालगंज का बरौली थाना भी मॉडल थाना भवन के रूप में उभरेंगे। ये भवन न सिर्फ दिखने में आकर्षक होंगे बल्कि सुविधाओं से भी लैस होंगे।
यह भी पढ़ें:- वैशाली में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, ईदगाह की दीवार पर लिखा था जय श्री राम-RJD जिंदाबाद-अहिरान, पुलिस ने मिटाया नाकाम
यह भी पढ़ें:- कल से शुरू होगा चैती छठ का महापर्व, पटना में गूंजने लगे हैं छठी मइया के गीत, प्रशासन की तैयारी पूरी

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ