Bihar Politics : आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के सरेंडर को लेकर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. जेडीयू ने कहा है कि एक तरफ महागठबंधन की बैठक हो रही है…और दूसरी तरफ आपका ‘राजनीतिक रत्न’ जेल में दाखिल हो रहा है!

Bihar Politics : राजद विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. एक बड़े बिल्डर ने रीतलाल यादव पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने उनके ठिकानों पर छापेमारी की थी. अब इस मुद्दे पर जेडीयू ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है.
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट शेयर कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. नीरज कुमार ने कहा है- माननीय तेजस्वी जी, आपको सुशासन का तोहफा कैसा लगा? एक तरफ़ महागठबंधन की बैठक…और दूसरी तरफ़ जेल में आपके ‘राजनीतिक रत्न’ का गृहप्रवेश! यही सुशासन का राज है- अपराधी कोई भी हो, कानून से बच नहीं सकता. कानून की कील ठोंकी हुई है.
नीरज कुमार ने कहा है कि यह आरजेडी की शुरुआत है. आरजेडी के और भी विधायक हैं जिन पर केस दर्ज हैं और वे जेल से बाहर हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध करने वाला चाहे किसी भी पार्टी, जाति या धर्म का हो, उस पर कानून का ‘वज्र’ जरूर गिरेगा.
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ