Bihar State Congress : बिहार प्रदेश कांग्रेस संगठन में अहम बदलाव हुआ है, जिसमें सभी 40 जिला अध्यक्षों की नई नियुक्तियां की गई हैं।

Bihar State Congress : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले कांग्रेस ने बिहार के जिला संगठन में अहम बदलाव किए हैं. बिहार प्रभारी बदलने के बाद पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बदलने के बाद सभी जिला अध्यक्षों को भी बदल दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में आदेश जारी किया है. देखें लिस्ट
आपको बता दें कि बिहार कांग्रेस के प्रभारी बनाए गए कृष्णा अल्लावरु हाल ही में बिहार में काफी सक्रिय हुए हैं. उन्होंने पहले ही साफ कर दिया है कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में उन व्यक्तियों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनका मजबूत जनाधार है.
इसलिए कांग्रेस मुख्यालय में बैठने के बजाय लोगों के बीच जाकर काम करे और संगठन को मजबूत करे. कांग्रेस प्रभारी ने यह भी कहा कि टिकट बंटवारे में सभी वर्गों को शामिल किया जाएगा, लेकिन जनाधार के महत्व को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने साफ तौर पर कहा है कि अगले छह से आठ महीने तक हमें लड़ाई कम और काम ज्यादा करने पर ध्यान देना है.
यह भी पढ़ें:

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ