Bihar Teachers News : बिहार में 7351 महिला शिक्षकों का अंतर जिला तबादला किया गया। जानिए योग्यता परीक्षा पास, असाध्य रोग से ग्रसित और विशेष परिस्थिति वाली महिला शिक्षकों के तबादले का पूरा ब्योरा।

Bihar Teachers News : बिहार शिक्षा विभाग ने एक अहम फैसला लेते हुए 7351 महिला शिक्षकों का विभिन्न जिलों में तबादला कर दिया है। इसमें 91 नियमित महिला शिक्षक एवं 7260 विशेष शिक्षक शामिल हैं। जिन्होंने योग्यता परीक्षा पास की है।
साथ ही, स्थानांतरण का यह निर्णय दूरी आधारित प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जिससे महिला शिक्षकों को नजदीकी जिलों में सेवा देने का अवसर मिलेगा। इस कदम से हजारों महिला शिक्षकों को पारिवारिक एवं सामाजिक संतुलन बनाए रखने में मदद मिलेगी और महिला सशक्तिकरण को भी बल मिलेगा।
बताया जा रहा है कि तबादले की प्रक्रिया में सबसे ज्यादा चर्चा पटना जिले की रही, जहां 6772 महिला शिक्षकों ने तबादले के लिए आवेदन किया था. लेकिन चूंकि पटना में शिक्षकों की संख्या पहले से ही ज्यादा है, इसलिए फिलहाल इन आवेदनों पर फैसला नहीं लिया जा सका है. लेकिन चूंकि पटना में शिक्षकों की संख्या पहले से ही ज्यादा है, इसलिए फिलहाल इन आवेदनों पर फैसला नहीं लिया जा सका है. शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि इन आवेदनों पर अलग से विचार करने के बाद उचित निर्णय लिया जाएगा.
इधर, इस बार ट्रांसफर के लिए विशेष परिस्थितियों में कुल 1,90,000 दरखास्त प्राप्त हुए थे, जिनमें से 51,284 शिक्षकों को अंतर जिला तबादले के लिए योग्य माना गया है।
यह भी पढ़ें:
-
- Bihar News पुल रखरखाव को लेकर नीति तैयार, रियल टाइम मॉनिटरिंग होगी और हेल्थ कार्ड बनेगा
- Bihar Election 2025 News बिहार चुनाव से पहले बड़ा सर्वे: तेजस्वी यादव सीएम पद के लिए सबसे पसंदीदा उम्मीदवार, प्रशांत किशोर ने नीतीश को पछाड़ा
- Rain warning in Bihar 60 KM की तेजी से चलेगी आंधी, कई जिलों में होगी बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ