Breaking News :- पटना के दीघा स्थित एक निजी अस्पताल में डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। डॉक्टर का शव उनके कमरे से बरामद किया गया है। घटना के बाद अस्पताल के सभी कर्मचारी भी फरार हो गए हैं, जिससे मामला गंभीर हो गया है।

Breaking News :- राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर है। जहां पटना के दीघा थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ मोड़ स्थित इंद्रावती देवी हॉस्पिटल के 32 वर्षीय डॉक्टर जकाउल खान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
डॉक्टर की मौत के बाद अस्पताल के सभी स्टाफ फरार हो गए हैं। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि डॉ जकाउल खान हॉस्पिटल में काम करते थे और अस्पताल परिसर में बने एक कमरे में रहते थे।
जहां बीती रात उनका शव बेड पर पड़ा मिला। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने तीन नर्सिंग स्टाफ समेत चार के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलते ही दीघा थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद देर रात सभी स्टाफ फरार हो गए। वहीं पुलिस ने मृतक डॉक्टर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेज दिया है।
मृतक मूल रूप से बिहार के मोतिहारी जिले का रहने वाला था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:- मुकेश सहनी की पार्टी का आरोप, हताश, निराश और कुछ कट्टर समर्थकों को खुश करने के लिए BJP ने वक्फ बिल में संशोधन किया
यह भी पढ़ें:- दुश्मनी नहीं बल्कि प्यार की वजह से मारे जा रहे हैं लोग, तेजी से बढ़ रही है संख्या, जानिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ