BSEB 12th Result 2025 : बेटी की सफलता से माता-पिता बेहद खुश हैं। घर में खुशी का माहौल है। जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे बधाई देने के लिए घर पहुंचने लगे। घर पर बधाई देने वालों की लंबी कतार लगी हुई है।

BSEB 12th Result 2025 : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 25 मार्च 2025 को दोपहर 1:15 बजे जारी किया गया। बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट जारी किया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी मौजूद रहे।
इस बार बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 89.50% रहा है। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम में 82.75% और कॉमर्स स्ट्रीम में 94.77% छात्र पास हुए हैं। बिहार के मधुबनी की रहने वाली सृष्टि और भोजपुर की अंशु ने अपने-अपने जिले का नाम रोशन किया है। इंटर कॉमर्स में मधुबनी की थर्ड टॉपर बनी सृष्टि कुमारी आरके कॉलेज की छात्रा हैं।
सृष्टि ने कुल 471 अंक और 94.2% के साथ राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है। पिता शिशिर कुमार पंजियार अपनी बेटी की इस सफलता से बेहद खुश हैं। सृष्टि के माता-पिता बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि सृष्टि काफी मेहनती है और उसे पढ़ाई का बहुत शौक है। कॉलेज के साथ-साथ वह एक निजी कोचिंग संस्थान में पढ़ने जाती थी। उसकी मेहनत का नतीजा है कि आज उसने राज्य में तीसरा स्थान हासिल किया है।
कॉमर्स में तीसरा स्थान पाने के बाद अब वह सीए की पढ़ाई करना चाहती है। सबका आशीर्वाद रहा तो वह एक बार फिर जरूर सफलता हासिल करेगी। सृष्टि के पिता शिशिर पंजियार पेशे से व्यवसायी हैं और मधुबनी के सुभाष चौक वार्ड 25 के निवासी हैं। जब परिवार के लोगों और पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो वे सृष्टि को बधाई देने के लिए उसके घर पहुंचने लगे।
सृष्टि के घर लोगों की भीड़ लगी हुई है। वहीं इंटर कॉमर्स में भोजपुर की बेटी अंशु कुमारी ने राज्य में 5वां स्थान हासिल किया है। अखिलेश कुमार की बेटी अंशु कुमारी भोजपुर के एचडी जैन कॉलेज आरा की छात्रा है। अंशु ने इंटर कॉमर्स में कुल 469 अंक और 93.8% अंक लाकर पूरे राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है।
अंशु की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। अंशु मूल रूप से भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र स्थित दीघा गांव की रहने वाली है। फिलहाल वह अपने परिवार के साथ बिहिया थाना क्षेत्र के मेला रोड में रह रही है।
जब आसपास के लोगों और परिवार को अंशु के बारे में पता चला कि वह बिहार में 5वां रैंक हासिल कर इंटर कॉमर्स की टॉपर बनी है तो उसे बधाई देने के लिए उसके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घर आए लोगों ने अंशु की सफलता पर माता-पिता को बधाई दी। अंशु के घर में खुशी का माहौल है। अंशु के माता-पिता भी काफी खुश हैं, उन्होंने अपनी बेटी को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें:- Chicken Bird Flu चिकन के शौकीन हैं तो हो जाएं अलर्ट, पटना में बर्ड फ्लू की दस्तक; एक साथ 2500 मुर्गियों की मौत से हड़कंप
यह भी पढ़ें:- किसान की बेटी प्रिया बनी इंटर साइंस टॉपर, कड़ी मेहनत के दम पर लिखी सफलता की कहानी; मैट्रिक परीक्षा में भी किया कमाल
यह भी पढ़ें:- BSEB 12th Result 2025 आज जारी होगा बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम, इस तरह देखें अपना रिजल्ट

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ