Road Accident in Aurangabad : बिहार के औरंगाबाद में एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई, इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई
Road Accident in Aurangabad : बिहार में सड़क हादसों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता हो जब सड़क हादसों में लोगों की जान न जाती हो. इसी कड़ी में एक ताजा मामला औरंगाबाद से सामने आया है. जहां सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल मामले की जानकारी नजदीकी थाने की पुलिस को दे दी गई है. इसके बाद पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद में बड़ा हादसा हुआ है. जहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. नहर के किनारे ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई और कार को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. यह घटना बारुण थाना क्षेत्र की है.
बताया जा रहा है कि यह हादसा गुरुवार को औरंगाबाद के बारुण थाना क्षेत्र के परशुरामपुर नहर पुल के पास हुआ. जहां अचानक एक वैगनआर कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान कर्मा सतुवाही गांव के 34 वर्षीय विवेक कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और ग्रामीणों द्वारा कार को नहर से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
यहां बुधवार रात विवेक कहीं से लौट रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। गुरुवार सुबह उनका शव बाहर निकाला गया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ