Saharsa Crime News : खबर सहरसा से है, जहां शातिर चोरों ने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम के चचेरे भाई के बंद घर को निशाना बनाया है. चोरों ने बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली. इस घटना के बाद जिले के लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब पूर्व डिप्टी सीएम के रिश्तेदार के घर में चोरी हो सकती है तो आम लोगों के घर कैसे सुरक्षित हैं?
आपको बता दें कि, सदर थाना क्षेत्र के बटराहा वार्ड 37 स्थित बिहार सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के चचेरे भाई बीरेंद्र प्रसाद के बंद घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है। 30 जनवरी को घर में ताला बंद कर परिवार के लोग इलाज के लिए दिल्ली गए हुए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी और सामान चोरी कर ली।
ताला टूटा हुआ देखा और घटना की सूचना गृहस्वामी और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाना के टीओपी 2 प्रभारी सनोज कुमार अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि गृहस्वामी के नहीं रहने के कारण चोरी की सही जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
उन्होंने आशंका जताई है कि करीब पांच से छह लाख रुपये की संपत्ति चोरी हुई है।बबलू चौधरी ने बताया कि बीरेंद्र प्रसाद 30 जनवरी को इलाज के लिए दिल्ली गए थे। अज्ञात चोरों ने उनके बंद घर में घुसकर दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत नकदी व कीमती सामान चुरा लिया।

Author: News Patna Ki
सबसे तेज सबसे पहले खबरों के लिए जुड़े रहिए NEWS PATNA KI के साथ